Logo
Vivo Y200e 5G Smartphone Launch Soon: वीवो अपने नए स्मार्टफोन Y200e को लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। डिवाइस को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर देखा गया है, जिससे संकेत मिलता है यह जल्द ही दस्तक देगा।

Vivo Y200e 5G Smartphone Launch Soon: चीन की बड़ी मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों में शुमार वीवो एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में vivo x100 series को लॉन्च किया। अब, कहा जा रहा है कि ब्रांड अपने एक और नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जो संभवतः Vivo Y200e 5G हो सकता है। दरअसल, मॉडल नंबर V2336 के साथ एक नया वीवो फोन को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन के डेटाबेस पर देखा गया है। लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि यह डिवाइस Vivo Y200e 5G है। इसके नाम से पता चलता है कि कंपनी अपकमिंग फोन को मौजूदा Vivo Y200 5G हैंडसेट के बेस मॉडल के तौर पर पेश कर सकती है।

Vivo Y200e 5G ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर आया नजर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo Y200e 5G को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर मॉडल नंबर V2336 के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि यह डिवाइस ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। हालांकि,  ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग से डिवाइस के बारे में और कुछ नहीं पता चलता है। लेकिन, पूरी संभावना है कि Vivo Y200e 5G, Vivo Y200 5G का टोन्ड वर्जन होगा। जहां तक बात वीवो वाई 200 की है तो इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी नीचे दिए गए हैं।

Vivo Y200e 5G
Vivo Y200e 5G receives Bluetooth SIG certification

Vivo Y200 5G के स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि वीवो ने Y200 5जी को अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया था। इस डिवाइस में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 1080 x 2400 पिक्सल का FHD + रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। हुड के तहत, Vivo Y200 5G में स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे के लिए, वीवो के इस स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और बैक साइड में 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह स्मार्टफोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 4,800mAh की बैटरी बैटरी के साथ आता है। डिवाइस फनटच ओएस 13-आधारित एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। इसमें IP54-रेटेड डस्टप्रूफ और स्प्लैश-रेसिस्टेंस चेसिस है, जिसकी मोटाई 7.7mm है और इसका वजन 190 ग्राम है।

Vivo Y200 5G, Vivo Y200e Price In India
वीवो वाई 200 5जी की भारत में कीमत 21,999 रुपये है। इसलिए, संभावना है कि Y200e की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है।

jindal steel jindal logo
5379487