Logo
Vivo Y28 5G Launched In India: वीवो ने अपने वाई सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y28 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है।

Vivo Y28 5G Launched In India: दिग्गज चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने भारतीय बाजार में अपना एक धाकड़ स्मार्टफोन को लॉन्च करके धमाल मचा दिया है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को बजट अनुकुल प्राइस के साथ पेश की है और इसमें महंगे फोन वाले फीचर्स मौजूद हैं। सबसे खास बात ये है कि यह एक 5G फोन है। मतलब साफ है आपके हाथ में सस्ते में एक नया और दमदार फीचर्स से लैस धाकड़ स्मार्टफोन आने वाला है। दरअसल, वीवो ने अपने जिस नए फोन को भारत में लॉन्च किया है उसका नाम Vivo Y28 है, जो Vivo Y27 का उत्तराधिकारी है। कंपनी ने वीवो वी 27 को पिछले साल (2023) लॉन्च किया था। आइए Vivo Y28 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ऐसे हैं Vivo Y28 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वीवो के इस नए स्मार्टफोन में आपको 6.56-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है। हुड के तहत, यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 SoC प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने इस फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक दे रही है जो USB टाइप-सी पर 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ेंः भारत से पहले इस देश में लॉन्च हुई Oppo Reno 11 5G Series, जानिए कीमत और खासियत

कैमरे की बात करें तो, वीवो वाई 28 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। जबकि, फोन के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाला यह डिवाइस एंड्रॉयड 13 OS पर आधारित फनटच ओएस 13 कस्टम स्किन आउट ऑफ बॉक्स पर चलता है। अन्य फीचर्स के तौर पर, इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, 186 ग्राम वजन, 8.09mm मोटाई, IP54 पानी और धूल रेटिंग, ब्लूटूथ 5.1, 5G समर्थन और डुअल सिम जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

Vivo Y28 5G की कीमत
कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन- ग्लिटर एक्वा और क्रिस्टल पर्पल के साथ तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इसमें 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, जबकि 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 15,499 रुपये और 16,999 रुपये है। ग्राहक इस मॉडल को Amazon, Chrome, JioMart सहित अन्य जगहों से खरीद सकते हैं।

CH Govt hbm ad
5379487