Vivo Y300 5G Launch: वीवो ने अपने Y सीरीज के नए स्मार्टफोन वीवो Y300 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 32MP के फ्रंट कैमरे के साथ अन्य दमदार फीचर्स दिए गए हैं। फोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपए रखी गई है। आइए इसके फीचर्स, कीमत और लॉन्च ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo Y300 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 8GB रैम और 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट है। स्टोरेज ऑप्शन में 128GB और 256GB वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। इसके साथ ही 1TB तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट भी दिया गया है।
कैमरा सेटअप और बैटरी
फोन में 50MP Sony IMX882 मेन कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार, यह बैटरी सिर्फ 15 मिनट में 45% तक चार्ज हो सकती है।
यह भी पढ़ें: OPPO Find X8 Series लॉन्च, मिलेगा ट्रिपल कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर, देखें कीमत
इस फोन की एक और खासियत इसकी IP64 रेटिंग है, जो इसे डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट बनाती है। साथ ही, डिस्प्ले में रेन वॉटर रेजिस्टेंस टच टेक्नोलॉजी दी गई है। यह डिवाइस तीन कलर्स ऑप्शन: टाइटेनियम सिल्वर, फैंटम पर्पल और एमराल्ड ग्रीन में आता है।
Vivo Y300 5G की कीमत और ऑफर
कंपनी ने इस फोन को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स: 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में पेश किया है, जिनकी कीमत क्रमश: ₹21,999 और ₹23,999 है। इच्छुक ग्राहक इस फोन को 26 नवंबर से वीवो की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
लॉन्च ऑफर की बात करें तो कंपनी HDFC और ICICI क्रेडिट कार्ड्स पर ₹1,000 की छूट दे रही है। साथ ही इस फोन को खरीदने के लिए 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है।