Vivo Y300t and Y300 Pro+: वीवो भारतीय मार्केट में गर्दा उड़ाने के बाद अपने घरेलू बाजार चीन में धूम मचाने के लिए एक नया हैंडसेट पेश करने की तैयारी में है। इन फोन का नाम Vivo Y300t और Vivo Y300 Pro+ को लॉन्च करेगा। वीवो के नया Y300t डिवाइस में 44W की सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक का उपयोग किया गया है।
शानदार लुक के लिए फोन में फ्लैट फ्रेम और एक कर्व्ड ग्लास बैक है। फोटोग्राफी के मामले में भी फोन पीछे नहीं रहता है। इसमें बैक पैनल पर शानदार 50MP वाला डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है। दूसरी ओर, Vivo Y300 Pro+ में दमदार 7,300mAh बैटरी होगी। साथ में 32MP का शानदार सेल्फी कैमरा होगा।
Vivo Y300t और Y300 Pro+: कब होंगे लॉन्च
वीवो ने अधिकारिक तौर पर घोषणा कर बताया है कि वह नए Vivo Y300t और Y300 Pro प्लस फोन को चीनी बाजार में 31 मार्च को पेश करेगा। इसे चीन में ब्लैक, व्हाइट और ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। कंपनी ने अभी डिवाइस के अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कई लीक रिपोर्ट्स में फोन के मुख्य फीचर्स का खुलासा किया गया है। आइए तो एक नजर इन लीक डिटेल्स पर भी डाल लें।
ये भी पढ़े-ः IPL 2025 के लिए Jio का खास प्लान: 90 दिनों तक फ्री JioHotstar समेत मिलेगा 25GB डेटा, जानें फायदे!
Vivo Y300t: क्या होगा खास?
Vivo Y300t में 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी होगी। यह MediaTek डाइमेंशन 7300 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। साथ ही Y300t में एक फ्लैट फ्रेम और एक कर्व्ड ग्लास बैक है। पीछे की तरफ, यह एक एलईडी रिंग फ्लैश के साथ एक डुअल-कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है।
Vivo Y300t और Y300 Pro+: लीक फीचर्स
Vivo Y300t में 6.72-इंच LCD डिस्प्ले हो सकता है जो FHD+ रेज़ोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,050 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। आगे की तरफ, इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है, जबकि इसके बैक पैनल पर 50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सिस्टम हो सकता है। यह Android 15 पर आधारित OriginOS 5 पर चलने की उम्मीद है। इसमें AI एन्हांसमेंट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, IR ब्लास्टर और IP64-रेटेड प्रोटेक्शन जैसी सुविधाएँ दी जाएँगी।
ये भी पढ़े-ः Apple का बड़ा दाव: iPhone 17 Pro और Pro Max यूनिक डिजाइन के साथ होंगे लॉन्च, डमी यूनिट सामने आईं
दूसरी ओर, Y300 Pro+ में 6.77-इंच का OLED डिस्प्ले होगा जो 1.5K रेज़ोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। हुड के तहत, इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिप, 12 जीबी तक रैम, 512 जीबी तक स्टोरेज, 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 7,300mAh की बैटरी, 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप हो सकता है।