Logo
Vivo Y37 5G launched:  वीवो ने अपना नवीनतम बजट-अनुकूल स्मार्टफोन Y37 5G लॉन्च किया है। डिवाइस में फ्लैट फ्रेम और 6.56 इंच के एलसीडी वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ एक स्लीक डिज़ाइन है।

Vivo Y37 5G launched: वीवो ने अपना नवीनतम बजट-अनुकूल स्मार्टफोन Y37 5G लॉन्च किया है। डिवाइस में फ्लैट फ्रेम और 6.56 इंच के एलसीडी वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ एक स्लीक डिज़ाइन है। ये हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।  Y37 5G फोन 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज से लैस है, जिसे एक सपोर्टेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। चलिए अब इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में डिटेल से जानते हैं। 

Vivo Y37 5G के स्पेसिफिकेशन 
Vivo Y37 5G फोन में फ्लैट फ्रेम और 6.56 इंच के एलसीडी वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का प्राइमर कैमरा दिया गया है, जो 10x डिजिटल ज़ूम करने में सक्षम है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Y37 5G में 15W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी है। अतिरिक्त सुविधाओं में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल-मोड 5G कनेक्टिविटी और Android 14 पर आधारित OriginOS 4 शामिल हैं।

Vivo Y37 5G की कीमत 
विभिन्न यूजर्स की आवश्यकताओं और बजट को पूरा करने के लिए Vivo Y37 5G को कई कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है। ये इस प्रकार है- 

4GB RAM + 128GB स्टोरेज: 1,199 युआन ( लगभग 13,845 रुपए) 
6GB RAM + 128GB स्टोरेज: 1,499 युआन ( लगभग 17,309 रुपए) 
8GB RAM + 128GB स्टोरेज: 1,799 युआन ( लगभग 20,773 रुपए) 
8GB RAM + 256GB स्टोरेज: 1,999 युआन  (लगभग 23,083 रुपए) 
12GB RAM + 256GB स्टोरेज: 2,099 युआन ( लगभग 24,237 रुपए) 

ये भी पढ़े-ः Top-5 Earbuds Under 5000: ₹5000 से भी कम में खरीदें, 48 घंटे तक के प्लेटाइम वाले TWS ईयरबड्स; देखें आपके लिए कौन-सा बेस्ट 

5379487