Vivo Y37, Y37m Launch: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने चीन में वाई सीरीज के दो नए स्मार्टफोन की घोषणा की है।कंपनी के ये दोनों नए फोन- Y37 और Y37m है। इनमें शानदार फीचर्स मिलते हैं और इनकी कीमत भी बजट में है। तो आइए वीवो के नए डिवाइस के बारे में जानते हैं सबकुछ।
Vivo Y37 और Y37m के स्पेसिफिकेशन
वीवो वाई 37 और वाई 37m दोनों में कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन समान हैं। इन दोनों फोन में सामने की तरफ 20.15:9 आस्पेक्ट रेशियो और 89.64% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.56-इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 1612×720 है और रिफ्रेश रेट 90Hz है।
दोनों मॉडल डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं, जिसमें ऑक्टा-कोर CPU (परफॉर्मेंस कोर के लिए 2.4GHz और इफिसिएंसी कोर के लिए 2.0GHz) और एक माली-G57 GPU है। प्रोसेसर को 4GB, 6GB या 8GB LPDDR4X रैम और 128GB या 256GB eMMC5.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वीवो Y37 12GB RAM वेरिएंट के साथ भी आता है।
यह भी पढ़ेंः भारत में 16 जुलाई को लॉन्च होगा वनप्लस पैड 2, इतनी होगी कीमत
Vivo Y37, Y37m: बैटरी और कैमरा सेटअप
वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी हैं, जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं। कैमरे की बात करें तो दोनों डिवाइस में f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का रियर कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 5MP का फ्रंट कैमरा है। ये डिवाइस Android 14 पर आधारित OriginOS 14 काम करते हैं।
अन्य खासियतों की बात करें, तो आपको इन दोनों फोन में डुअल नैनो सिम स्लॉट, 2.4G/5G WiFi और ब्लूटूथ 5.4 के साथ 5G और 4G नेटवर्क का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, इनमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिमी हेडफोन जैक जैसी सुविधाएं भीहैं।
यह भी पढ़ेंः Realme 13 Pro Series की लॉन्च डेट लीक, इसमें 5,200mAh बैटरी के साथ OIS 50MP कैमरा
Vivo Y37 और Y37m की कीमत
नए डिवाइस चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। Y37 की कीमत 1,199 युआन और 2,099 युआन के बीच है। जबकि, Y37m की कीमत 999 युआन से शुरू होती है। नीचे वेरिएंट के अनुसार कीमत की डिटेल्स है।
Vivo Y37 Price
4GB+128GB: 1,199 युआन (लगभग 13,794 रुपए)
6GB+128GB: 1,499 युआन (लगभग 17,246 रुपए)
8GB+128GB: 1,799 युआन (लगभग 20,697 रुपए)
8GB+256GB: 1,999 युआन (लगभग 22,998 रुपए)
12GB+256GB: 2,099 युआन (लगभग 24,149 रुपए)
Vivo Y37m Price
4GB+128GB: 999 युआन (लगभग 11,493 रुपए)
6GB+128GB: 1,499 युआन (लगभग 17,245 रुपए)
8GB+256GB: 1,999 युआन (लगभग 22,998 रुपए)