Vivo Y38 5G Launched in India: वीवो ने अपने नए Y38 5G फोन को ताइवान में लॉन्च कर दिया है। हालांकि फोन आधिकारिक वेबसाइट पर सूचीबद्ध है, लेकिन इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के मामले में, यह डिवाइस Vivo Y200i 5G के समान है, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है।
Vivo Y38 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.68 इंच IPS LCD पैनल है जो 1612 x 720 पिक्सल का HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 264ppi पिक्सल डेंसिटी और 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। ऑडियोफाइल्स के लिए, डिवाइस डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है।
हुड के तहत, Y38 में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम है और 256GB यूएफएस 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। अतिरिक्त स्टोरेज के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है।
Vivo Y38 5G में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी है। सामने की तरफ, इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा है, और इसके बैक पैनल पर 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का कैमरा और एक रिंग एलईडी फ्लैश है।
यह भी पढ़ेंः 12 हजार में खरीदें 180 लीटर वाला सिंग्ल डोर फ्रिज, फ्लिपकार्ड पर मची लूट
अन्य फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में डुअल सिम, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी सुविधाएं हैं। हालांकि, इसमें 3.5mm ऑडियो जैक की सुविधा नहीं है, जो कुछ यूजर्स को निराश कर सकता है।
फोन एंड्रॉयड 14 के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आता है, जिसके टॉप पर फनटच ओएस 14 की एक परत है। यह IP64-रेटेड डिवाइस है जिसका डायमेंशन 165.7 x 76 x 7.99 ~ 8.09mm और वजन 199 ग्राम है।
Vivo Y38 5G की कीमत
यह सिंगल 8GB+256GB कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा, इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फोन दो कलर ऑप्शन- पैसिफिक ब्लू और डार्क ग्रीन में आता है।