Vi मार्च 2025 में ला रहा 5G सर्विस: Jio-Airtel के मुबाकले 15% तक सस्ते होंगे प्लान, यूजर्स की होगी मौज 

Vodafone Idea 5G Service Rollout in March 2025: Plans will be up to 15% cheaper than Jio-Airtel
X
Vi मार्च 2025 में ला रहा 5G सर्विस: Jio-Airtel के मुबाकले 15% तक सस्ते होंगे प्लान, यूजर्स की होगी मौज।
Vi 5G Service: Vodafone Idea (Vi) मार्च 2025 तक अपनी 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्च करने की योजना बना रहा है। कंपनी इस 5जी सर्विस को सस्ते प्लान के साथ पेश कर सकती है।

Vodafone Idea 5G Service Rollout in March 2025: Vodafone Idea (Vi) मार्च 2025 तक अपनी 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्च करने की योजना बना रहा है। कंपनी का कहना है कि वह इस ब्रॉडबैंड सर्विस को सस्ते प्लान के साथ पेश कर सकती है। कंपनी का दावा है कि इस 5G प्लान से वह जियो और एयरटेल को कड़ी टक्कर देने जा रही है।

Vi 5G सर्विस 75 शहरों में होगी उपलब्ध
Vodafone Idea अपने 5G नेटवर्क को भारत के 75 शहरों में पेश कर सकता है। इसके साथ ही इस 5G नेटवर्क को 17 सर्किल में रोलआउट किया जाएगा, खासतौर पर ऐसे इलाकों में जहां अधिक डेटा की खपत होती है। कंपनी 5G योजनाओं को अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में 15% तक सस्ती कीमत पर पेश करने की योजना बना रही है। इससे देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बीच प्राइस वॉर देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ेः- Poco X7 Pro Iron Man Edition जल्द होगा लॉन्च: सामने आए डिजाइन और दमदार फीचर्स; देखें डिटेल

Vi यूजर्स को सस्ते में मिलेगा बेहतरीन 5G एक्सपीरियंस
कंपनी का कहना है कि वह अपने ग्राहकों को सस्ते कीमत पर प्लान लेकर आएगी, जो यूजर्स को बेहतरीन 5G एक्सपीरिएंस प्रदान करेंगे। कंपनी का फोकस 5G प्राइसिंग के साथ ही सर्विस क्वॉलिटी पर होगा। इसके अलावा कंपनी देशभर में अपने 4G नेटवर्क कवरेज में लगातार सुधार कर रही है, जबकि 5G नेटवर्क को जल्द ही रोलआउट किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story