Vodafone Idea ने ग्राहकों को दिया झटका: ₹479 और ₹666 प्रीपेड प्लान्स की वैधता घटाई, जानिए डिटेल

Vodafone Idea ने अपने ग्राहकों को टैरिफ हाइक के बाद अब दूसरा बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने दो लोकप्रिय प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स  ₹479 और ₹666 की वैधता अवधि कम कर दी।;

Update:2024-09-21 18:19 IST
Vi ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया Super Hero Plan लॉन्च किया है।Vi Super Hero Plan
  • whatsapp icon

Vodafone Idea plans: वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने दो लोकप्रिय प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स  ₹479 और ₹666 की वैधता अवधि कम कर दी है। जबकि, इन प्लान्स के अन्य लाभों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए इन प्लान्स की नई वैधता अवधि और इसमें मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में जानते हैं।

Vodafone Idea का 479 रुपए वाला प्लान
वीआई का ₹479 प्रीपेड प्लान पहले 56 दिनों की वैधता के साथ आता था। लेकिन अब इस प्लान की वैधता घटाकर 48 दिन कर दी गई है, यानी आठ दिनों की कमी की गई है। इस प्लान में रोजाना 1GB डेटा, 100 SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Vodafone Idea का 666 रुपए वाला प्रीपेड प्लान
वीआई के 666 रुपए वाले प्रीपेड प्लान की वैधता भी 77 दिनों से घटाकर 64 दिन कर दी गई है। यानी इसमें पूरे 13 दिन की कटौती की गई। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डेटा, 100 SMS प्रति दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलता है। सुविधाएं समान रखी गई हैं, लेकिन वैधता अवधि में भारी कटौती की गई, जो यूजर्स को निराश कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Samsung ने अपने प्रीमियम Galaxy S24 स्मार्टफोन की कीमत घटाई! चेक करें नई प्राइस

₹666 वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को Vi Hero Benefits का लाभ भी मिलता है, जिसमें Binge All Night, Weekend डेटा रोलओवर, और Data Delight जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये सुविधाएं इस प्लान को खास बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: Airtel का नया 26 रुपए वाला प्लान, एक दिन के लिए मिलेगा इतने GB डेटा

कंपनी ने नहीं बताया कोई कारण
टैरिफ में बढ़ोतरी किए जाने के बाद कंपनी ने यूजर्स को वैधता अवधि में कटौती कर के दूसरा बड़ा झटका दिया है। वीआई ने वैधता अवधि कम करने की वजह के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं ती है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है।

Similar News