Vodafone Idea to launch Soon 5G Internet: भारत दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Vi (वोडाफोन आईडिया) अपनी 5G सर्विस को रोलआउट करने की तैयारी कर रहा है। बता दें, देश में 5जी सर्विस को शुरू करने वाली VI तीसरी कंपनी होगी। इससे पहले भारत में जियो और एयरटेल के पास 5G सर्विस मौजूद है। बता दें, वोडाफोन आईडिया 5जी सर्विस की शुरुआत दिल्ली और मुंबई से केरगी। द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जगबीर सिंह ने कहा कि वे 17 क्षेत्रों में 5G सर्विस को शुरू करेंगे, जिसमें सबसे पहले मेट्रो शहरों और प्रमुख शहरी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।  

4G सर्विस का भी होगा विस्तार  
Vi के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जगबीर सिंह ने कहा कि कंपनी को 24,000 करोड़ की इक्विटी फंडिंग मिली है, जिसमें फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर से ₹18,000 करोड़ शामिल हैं। इस पैसे का ज़्यादातर हिस्सा 4G नेटवर्क को बेहतर बनाने और 5G के लॉन्च में मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। सिंह को भरोसा है कि एक बार नेटवर्क अपग्रेड हो जाने के बाद, Vi के गिरते यूजरबेस को रोकने में मदद मिलेगी। 

ये भी पढ़ेः- Google लाया खास टूल: AI जनरेटेड इमेज और Deepfake पर लगेगी लगाम; बस करना होगा ये काम

Vi की 4G सर्विस होगी पहले से बेहतर
vi की 4G कवरेज वर्तमान में देश के 77 फीसदी क्षेत्र में मौजूद है, जो लगभग 1.03 बिलियन लोगों को सेवा प्रदान करता है।। कंपनी का लक्ष्य है कि वह जून 2025 तक इस कवरेज को बढ़ाकर 90 फीसद तक करेगी। कंपनी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के साथ बेहतर प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपने नेटवर्क को मजबूत करने की कोशिश कर रही है। साथ ही स्पेक्ट्रम कैपेसिटी को बढ़ाने पर भी काम कर रही है।

Vi के बुनियादी ढांचे में सुधार
Vi के पास वर्तमान में 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz और 2500 MHz के स्पेक्ट्रम बैंड उपलब्ध हैं। कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, Vi के  900 मेगाहर्ट्ज बैंड में केवल 55,000 साइटें थीं। जिसे बढ़ाकर कंपनी अब 150,000 साइटों तक करने की कोशिश कर रही है। जिसकी तैयारी के लिए कंपनी पहले ही 50,000 साइटें तैयार कर चुकी हैं। कंपनी का लक्ष्य अगले नौ माह तक अन्य 50,000 साइटें तैयार करना है।