WhatsApp बीटा में आया नया 'ट्रांसलेशन फीचर': अब बिना इंटरनेट के हिंदी, स्पेनिश, अरबी में चैट करें Translate

WhatsApp Translate Messages Feature Update: WhatsApp यूजर्स के लिए एक शानदार खबर है। व्हाट्सएप ने अपने Android स्मार्टफोन्स के लिए ऐप के नवीनतम बीटा वर्जन में एक नया मैसेज ट्रांसलेशन (Translate Messages) फीचर का टेस्ट करना शुरू कर दिया है। जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के ही अपनी चैट्स को हिंदी, स्पेनिश, अरबी जैसी भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकते हैं।
खास बात ये है कि ये फीचर फोन में ही ऑफलाइन काम करेगा और आपकी चैट्स को प्राइवेट भी रखेगा, जिससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी। इसके लिए सिर्फ एक बार भाषा पैक डाउनलोड करना होगा और फिर आप किसी भी मैसेज को तुरंत अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ सकेंगे। तो आइए अब WhatsApp के इस शानदार फीचर के बारें में विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़े-ः WhatsApp-Spotify की पार्टनरशिप: अब Insta स्टोरी के जैसे व्हाट्सऐप पर भी लगा पाएंगे पसंदीदा गाने, जानें कैसे
WhatsApp बीटा यूजर्स को मिला 'ट्रांसलेशन फीचर'
Android यूज़र्स के लिए WhatsApp बीटा वर्जन 2.25.12.25 अपडेट करने के बाद कुछ बीटा टेस्टर्स को नया 'Translate Messages' फीचर दिखने लगा है। इस फीचर का एक नया टॉगल (बटन) अब चैट लॉक सेटिंग्स में दिखाई दे रहा है, जो हर चैट के लिए अलग-अलग ऑन या ऑफ किया जा सकता है। व्हाट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, प्लेटफॉर्म इस फीचर पर जुलाई 2024 से काम कर रहा है। यह ट्रांसलेशन फीचर चैट्स और WhatsApp चैनल्स दोनों में काम करता है, और इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है। बस यूजर्स को एक बार भाषा पैक डाउनलोड करना होता है।
ये भी पढ़े- WhatsApp ला रहा नया Motion photos फीचर: अब यूजर्स शेयर कर सकेंगे हिलती हुई तस्वीरें, जानें कैसे
यह फीचर कैसे काम करता है?
1. चैट सेटिंग्स में टॉगल: जब यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो जाएगा, तब आपको व्हाट्सएप चैट की सेटिंग्स में "Translate Messages" का एक ऑप्शन मिलेगा। इसे ऑन करने के बाद, आप संदेशों को अपनी पसंदीदा भाषा में अनुवादित कर सकते हैं।
2. भाषा का चयन: यहां आपको स्पेनिश, अरबी, पुर्तगाली (ब्राजील), हिंदी, और रूसी जैसी अलग-अलग भाषाएं मिलेंगी, जिनमें से आपको किसी एक भाषा का चुनाव करना होगा। एक बार भाषा चुनने के बाद, व्हाट्सएप उस भाषा का पैक आपके फोन पर डाउनलोड करेगा।
3. ऑफलाइन ट्रांसलेशन: खास बात है कि यह फीचर पूरी तरह ऑफलाइन काम करता है, यानी आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि सब कुछ आपके डिवाइस पर ही होगा।
4. स्वचालित अनुवाद या व्यक्तिगत: इसकी एक और खासित यह है कि इसमें आपको हर चैट को या किसी एक विशेष चैट को ट्रांसलेट करने का ऑप्शन भी मिलता है, जहां आप चुन सकते हैं कि हर चैट का अनुवाद स्वचालित रूप से हो या व्यक्तिगत। यह फीचर डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहता है, और आप इसे व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाकर कभी भी चालू या बंद कर सकते हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS