Logo
WhatsApp new Update: व्हाट्सऐप अपने करोड़ो यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म कई तगड़े फीचर्स को लेकर आया है। इन नए अपडेट्स के बाद यूजर्स एक टाइम पर सीधे 32 लोगों से वीडियो क़ॉल पर बात कर पाएंगे।

WhatsApp new Update: वर्तमान में WhatsApp का यूज लगभग सभी लोग करते हैं। इंस्टेंट मैंसजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप भारत समेत दुनियाभर में काफी पॉपुलर है। इसलिए पूरे विश्व में लगभग 2.4 बिलियन से भी अधिक लोग इसे यूज करते हैं। अब तो स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि फीचर फोन के अंदर भी वॉट्सऐप ऐप्लिकेशन दिया जाने लगा।

यूजर्स इस प्लेटफ़ॉर्म से बोर न हो इसलिए कंपनी समय-समय पर नए अपडेट्स और फीचर्स लाती रहती हैं। इसी को ध्यान में WhatsApp अपने यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म में एक बड़ा अपडेट लेकर आया है। इस अपडेट के बाद यूजर्स को कॉलिंग के लिए एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इतना ही नहीं WhatsApp प्लेटफॉर्म में एक साथ कई सारे नए फीचर्स को लेकर आया है। खास बात है कि इन नए फीचर्स का उपयोग डेस्कटॉप से लेकर मोबाइल पर भी किया जा सकेगा। चलिए अब इन लेटेस्ट अपडेट के बारें में डिटेल से जानते हैं। 

ऑडियो कॉल के साथ स्क्रीन शेयरिंग भी 
व्हाट्सऐप Google Meet और जूम को कड़ी टक्कर देने के लिए धांसू फीचर लाया है। इस नए अपडेट के साथ अब यूजर्स ऑडियो कॉल के दौरान स्क्रीन को भी शेयर कर पाएंगे। इसमें खास बात है कि आप स्क्रीन को शेयर करने के साथ-साथ ऑडियो को भी कर सकेंगे। आपको बता दें, अभी तक यूजर्स को व्हाट्सऐप में केवल स्क्रीन शेयर का ही ऑप्शन मिलता था। 

एक कॉल पर जुड़ पाएंगे 32 लोग 
व्हाट्सऐप के नए अपडेट्स में सबसे खास फीचर More participants को शामिल किया गया है। इसका मतलब है कि अब आप Google Meet और जूम की तरह एक साथ वीडियो क़ॉल पर अनेक लोगों से बात कर पाएंगे। इसमें आप एक टाइम पर 32 लोगों तक को जोड़ सकते हैं। इस अपडेट से पहले WhatsApp वीडियो कॉलिंग में एक टाइम पर सिर्फ 8 लोग ही कनेक्ट हो सकते थे।   

Speaker spotlight फीचर 
WhatsApp ने अपने करोड़ो यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म में एक नया स्पीकर स्पॉटलाइट फीचर भी दिया है। WhatsApp का यह फीचर काफी शानदार है। इस फीचर की खास बात है कि जब आप वीडियो आप वीडियो कॉल पर बोलेंगे तो आप खुद स्क्रीन पर हाइलाइट हो जाएंगे। आमतौर पर पहले जब दो अधिक लोग वीडियो क़ॉल पर कनेक्ट होते थे और तब कोई शख्स बोलता था तो पता नहीं चलता था कि कौन बोल रहा है। लेकिन अब इस स्पॉटलाइट फीचर ने इस समस्या को भी दूर कर दिया है। यह फीचर बिल्कुल जूम कॉल के जैसा काम करेगा। 

कब तक आएंगे फीचर 
उम्मीद है कि इन लेटेस्ट फीचर को आने वाले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स उपयोग कर पाएंगे। कंपनी इन्हें धीरे-धीरे रोलआउट कर देगी। 

ये भी पढे़ः- OnePlus Ace 3 Pro की जल्द होगी एंट्री: 6100mAh की पावरफुल बैटरी से अच्छे-अच्छे ब्रांड को देगा टक्कर, जानें फीचर 

jindal steel jindal logo
5379487