WhatsApp Chat Lock Feature: मेटा के स्वामित्व वाला WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक बढ़िया फीचर लेकर आया है। इस फीचर का नाम Chat Lock है। जिसका की नाम से ही समझ आ रहा है कि ये फीचर चैट से संबंधित है। जी हां, अब आप अपनी सीक्रेट और पर्सनल चैट्स को व्हाट्सऐप के अंदर हाइड करके रख सकते हैं, जिसे आपके इजाजत के बिना कोई भी नहीं देख सकेगा

बस इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिसके बाद आप अपनी गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड या किसी भी पर्सनल चैट को हाइड करके रख सकते हैं। आइए अब व्हाट्सऐप के इस नए फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका भी जान लेते हैं। 

WhatsApp चैट लॉक फीचर है क्या? 
व्हाट्सऐप का यह चैट लॉक फीचर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो अपनी पर्सनल चैट्स को छुपाना चाहते हैं। इस फीचर के जरिए आप अपनी चैट्स को सुरक्षित रूप से हाइड कर सकते है। इसके लिए आपको बस एक सीक्रेट कोड को सेट करने की जरूरत होती है, जिसके बाद आप आसानी से अपनी चैट को हाइड कर सकते हैं और ऐप के अंदर सर्च ऑप्शन में जाकर इस कोड को डालने पर उस हाइट चैट को एक्सेस कर सकते हैं।  

सीक्रेट कोड कैसे काम करता है?
यह सीक्रेट कोड एक पासवर्ड की तरह होता है। जैसे आप किसी भी सामान्य ऐप या आईडी बनाते समय एक कोड या पासवर्ड सेट करते है, ठीक उसी तरह ही आपको व्हाट्सऐप के लॉक चैट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सीक्रेट कोड जनरेट करना होगा। इस कोड के उपयोग से आप अपने किसी भी नंबर या ग्रुप की चैट्स को हाइट कर सकते है और जरूरत के समय सुरक्षित रूप से एक्सेस कर सकते हैं।     

ये भी पढ़ेः- WhatsApp में दो बड़े बदलाव: अब नंबर को सीधे ऐप पर कर सकेंगे सेव, Username फीचर भी जल्द होगा शुरू

लॉक की गई चैट तक पहुँचने के लिए, यूज़र को बस ऐप के सर्च फ़ंक्शन में सीक्रेट कोड डालना होता है। अगर गलत कोड डाला जाता है, तो आपकी चैट छिपी रहती हैं, जिससे कोई वैकल्पिक एक्सेस प्रोसेस नहीं बचती। इससे यह सुनिश्चित होता है कि केवल वे ही सुरक्षित चैट देख सकते हैं जिन्हें सटीक कोड पता है। 

WhatsApp पर चैट लॉक फीचर का कैसे करें उपयोग?  

स्टेप 1: WhatsApp खोलें और जिस कॉन्टैक्ट की चैट को हाइड करना है, उसको सिलेक्ट करें।   

स्टेप 2: अब ऊपर राइट साइट में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। 

स्टेप 3: यहां आपको चैट लॉक का ऑप्शन देखने को मिलेगा, जिसे सिलेक्ट करें।

चरण 4: अब बस अपना कस्टम कोड सेट करना शुरू करने के लिए सीक्रेट कोड पर टैप करें। 

चरण 5: अपनी चैट को सुरक्षित करने के लिए एक यूनिक और कठिन कोड दर्ज करें, जिसमें अक्षर या इमोजी शामिल हो सकते हैं।

चरण 6: पुष्टि करने के लिए अगला टैप करें और अपना सीक्रेट कोड फिर से दर्ज करें। 

चरण 7: यदि कोड समान होते हैं, तो "सीक्रेट कोड सही हैं" कहने वाला एक पॉप-अप मैसेज दिखाई देगा; फिर, सेटअप पूरा करने के लिए संपन्न पर टैप करें।

इस प्रकार आप आसानी से सिर्फ 7 स्टेप्स में किसी भी कॉन्टैक्ट नंबर या ग्रुप की चैट्स को लॉक  कर सकते हैं।