WhatsApp Down: दुनियाभर में WhatsApp यूजर्स वेब वर्जन को एक्सेस करने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। यह समस्या पर्सनल और बिजनेस दोनों अकाउंट को प्रभावित कर रही है, जिसके कारण यूजर्स न तो मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही WhatsApp Web से कनेक्ट हो पा रहे हैं। इस तकनीकी गड़बड़ी ने यूजर्स को काफी निराश किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स X (ट्विटर) और Facebook पर लोग इस समस्या के समाधान के लिए Meta से जवाब मांग रहे हैं।

Meta की ओर से कोई बयान नहीं
WhatsApp के स्वामित्व वाली कंपनी Meta ने अभी तक इस समस्या पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। उपयोगकर्ता उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही यह समस्या सुलझ जाएगी और वे फिर से बिना किसी बाधा के ऐप का उपयोग कर सकेंगे।

बिजनेस अकाउंट पर भी असर
यह बाधा न केवल पर्सनल अकाउंट वाले यूजर्स के लिए परेशानी का कारण बनी है, बल्कि बिजनेस अकाउंट को भी प्रभावित कर रही है। कई छोटे बिजनेस जो WhatsApp के माध्यम से अपने ग्राहकों से जुड़े रहते हैं, उन्हें भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।