WhatsApp Status Update: WhatsApp एक लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म का करीब 2 बिलियन से अधिक यूजर इस्तेमाल कर रहे है। इसी सिलसिले में, कंपनी लगातार अपने यूजर एक्सपीरिंयस को बेहतर बनाने और उन्हें खुश रखने के लिए नए-नए रोमांचक फीचर्स को लेकर आता है। अब खबरें है कि कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर स्टेटस सेक्शन में बड़ा अपडेट करने जा रहा है, जो हर किसी को काफी पसंद आएगा।
रिपोर्ट्स की माने तो, WhatsApp फिलहाल iOS यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है। इस अपडेट को लेकर WhatsApp ने Spotify के साथ हाथ मिलाया है। इसके तहत, यूजर्स अब अपने पसंदीदा गाने को सीधे WhatsApp स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे Instagram पर कर सकते हैं।
हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और इसे WhatsApp Beta ऐप के iOS वर्जन 25.8.10.72 में स्पॉट किया गया है। आइए जानें कि यह नया फीचर कैसे काम करता है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकेगा।
WhatsApp और Spotify का इंटीग्रेशन
WhatsApp फ़ीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, Meta Platforms के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने नए स्टेटस अपडेट फीचर के लिए Spotify के साथ इंटीग्रेशन किया है। इसे iOS ऐप वर्शन 25.8.10.72 के लिए WhatsApp बीटा में देखा गया था।
फ़ीचर ट्रैकर द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, स्पॉटिफाई से वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट में म्यूजिक शेयर करने वाला ऑप्शन स्क्रीन में नीचे की ओर दिख रहा है। यूजर्स को यह ऑप्शन स्पॉटिफाई से म्यूजिक शेयर करते समय दिखेगा। इस ऑप्शन पर टैप करने पर व्हॉट्सऐप शेयर्ड ट्रैक को प्रोसेस करके उसका एक प्रीव्यू जनरेट करेगा, जो आपको स्टेस्ट अपडेट में दिखेगा।
Insta स्टोरी के जैसे व्हाट्सऐप पर भी लगा पाएंगे गाने
वॉट्सऐप का यह नया फीचर स्पॉटिफाई से इंस्टाग्राम स्टोरी में गाने शेयर करने के जैसे ही काम करेगा। WABetaInfo ने बताया है कि इस नए फीचर में एक लिंक होगा जो Spotify पर Play on Spotify ऑप्शन के ज़रिए सीधे ट्रैक को खोलेगा। वॉट्सऐप में स्पॉटिफाई के ट्रैक शेयर करने पर स्टोरी में विजुअल प्रीव्यू जेनरेट होता है, जिसमें गाने का टाइटल, आर्टिस्ट का नाम और एल्बम कवर डिस्प्ले जैसी जानकारी प्रदर्शित होगी।
इसके अलावा, वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट में यूजर्स को 'Play on Spotify' एक बटन भी मिलेगा, जिस पर टैप करने से वे सीधे Spotify पर पहुंच जाएंगे और वहां गाना सुन सकेंगे। इस तरह, WhatsApp ने Spotify का लिंक जोड़कर, यूजर्स को म्यूजिक शेयर करने का अनुभव और भी मजेदार और आसान बना दिया है। इसका मकसद यह है कि यूजर्स का इंटरएक्शन बढ़े और उन्हें गाने सुनने का एक नया तरीका मिले।
एक बार रोल आउट होने के बाद, यूजर्स को iOS के लिए Spotify पर शेयर शीट में एक नया स्टेटस विकल्प दिखाई देगा। ऐसा कहा जा रहा है कि यह WhatsApp में संगीत साझा करने के अनुभव को Instagram के बराबर लाएगा, जो मेटा प्लेटफ़ॉर्म के दूसरे ऐप में से एक है।
सेफ्टी का रखेगा पूरा ध्यान
रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp स्टेटस अपडेट को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित किया जाएगा। खास बात यह है कि स्टेटस पर शेयर किए गए गाने भी चैट्स की तरह पूरी तरह से सुरक्षित होंगे, यानी सिर्फ वही लोग जो आपसे जुड़े हैं, वो ही गाने सुन सकेंगे। इसका मतलब है कि जो गाने आप अपने स्टेटस पर शेयर करेंगे, उनकी जानकारी न तो WhatsApp को मिलेगी और न ही किसी थर्ड पार्टी ऐप को। इस फीचर का विकास अभी चल रहा है, और बीटा टेस्टिंग के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।