WhatsApp New Feature: लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया मजेदार फीचर लेकर आया है। इस नए फीचर के जरिए आपका अपने दोस्तो- परिवार और अन्य कॉन्टैक्ट्स के साथ बात करने का तरीका बिल्कुल बदल जाएगा। इस फीचर के जरिए आपको अपने चैट्स में बबल्स और वॉलपेपर को अपने हिसाब और पसंद के अनुसार से सेट कर सकते हैं।
नए चैट थीम से आप अपनी गर्लफ्रेंड, दोस्त और ऑफिस बॉस के चैट बॉक्स में एक नया और मजेदार थीम सेट कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को 30 से अधिक वॉलपेपर्स और कई रंगों के ऑप्शन के साथ बबल्स थीम मिलते है। आइए अब जानें की कैसे इस फीचर का उपयोग करें।
प्री सेट थीम से चैटिंग एक्सपीरियंस बनाए मजेदार
WhatsApp पर अब आपको इस अपडेट के बाद प्री-सेट थीम फीचर मिलता है। जिसके जरिए आप अपनी चैट्स के बैकग्राउंड और वॉलपेपर्स को कस्टमाइज्ड कर सकते हैं। इसमें आपको बैकग्राउंड और बबल्स दोनों को लगाने के ऑप्शन मिलते हैं। इसके अलावा आपको बैकग्राउंड को चेंज करवने के लिए 30 से अधिक बैकग्राउंड थीम मिलती है। साथ ही कई सारे यूनिक कलर्स ऑप्शन मिलते है, जिससे आप अपनी पसंद के हिसाब से सबसे अलग थीम भी बना सकते हैं। इतना ही नहीं आप बैकग्राउंड में अपनी गैलरी फोटो भी लगा सकते हैं।
ये भी पढ़े-ः Realme Neo 7x 5G जल्द होगा लॉन्च: 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगी 16GB रैम; देखें कीमत
कैसे इस्तेमाल करें यह फीचर
व्हाट्सऐप के इस नए फीचर का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले अपना व्हाट्सऐप अकाउंट खोलें।
- अब उस चैट को खोलें जिसे आप कस्टमाइज करना चाहते हैं।
- चैट के नाम पर क्लिक करें।
- अब "चैट थीम" ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आपको कई तरह के ऑप्शन मिलेंगे, जैसे कि वॉलपेपर, बबल रंग और प्री-सेट थीम्स।
- अपनी पसंद के अनुसार बदलाव करें और "सेव" बटन पर क्लिक करें।
- इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने व्हाट्सऐप चैट को और भी मजेदार और पर्सनल बना सकते हैं।