Whatsapp android beta Motion Photos: दुनियाभर में लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्श पेश कर रहा है। इसी सिलसिले में, अब व्हाट्सऐप अपने Android यूजर्स के लिए एक नया मजेदार और शानदार फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। यह फीचर यूजर्स को फोटो लेते समय कुछ स्मार्टफोन द्वारा रिकॉर्ड किए ऑडियो और वीडियो के साथ एक छोटी से क्लिप सेंड करने की सुविधा देता है।
व्हाट्सऐप के नई फीचर ट्रैक करने वाली वेबसइट WABetaInfo ने जानकारी दी है कि व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म में नए गैलरी इंटरफेस के साथ-साथ व्हाटसऐप चैट, ग्रुप और चैनल्स में मोशन फोटो (motion photos) शेयर करने के लिए सपोर्ट जोड़ने पर काम कर रहा है। सरल शब्दों में कहें, तो यह फीचर इंस्टा के बूमरैंग फीचर के जैसे फोटो को क्लिप में शेयर करने की सुविधा देगा। हालांकि इंस्टा का यह फीचर स्टोरी सेक्शन में मिलता है, लेकिन व्हाट्सऐप में यह फीचर आपको पर्सनल चैट्स, ग्रुप और चैनल्स में भी मिलेगा। जिसके जरिए अब आप हिलती हुई फोटो को अपने दोस्तों और करीबियों के साथ शेयर कर पाएंगे।
इस नए फीचर को Android स्मार्टफोन के लिए ऐप के लेटेस्ट 2.25.8.12 बीटा वर्जन अपडेट में देखा गया है, जबकि Iphone यूजर अंततः ios के लिए व्हाट्सऐप पर लाइव फोटो के रूप में इस फीचर को देख सकते हैं।
WhatsApp मोशन फ़ोटो पिकर बटन
WABetaInfo के अनुसार, मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप पर्सनल चैट, ग्रुप चैट और चैनल्स में मोशन पिक्चर्स शेयर करने के लिए सपोर्ट जोड़ने पर काम कर रही है। इसे सबसे पहले Android 2.25.8.12 अपडेट के लिए WhatsApp बीटा पर देखा गया था, जिसे Play Store के माध्यम से बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। हालाँकि, यूजर इस सुविधा को आज़मा नहीं पाएँगे, क्योंकि यह अभी भी टेस्टिंग फेज में है।
whatsapp motion photos क्या है?
मोशन फोटो, एक ऐसा फीचर है जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर सपोर्ट करता है और इसे चुनिंदा डिवाइस पर कैमरा ऐप के जरिए कैप्चर किया जा सकता है। मोशन फोटो (या पिक्सल फोन पर टॉप शॉट) लेते समय हैंडसेट एक छोटी वीडियो क्लिप और कुछ ऑडियो के साथ-साथ एक स्थिर फोटो भी रिकॉर्ड करता है। इस फीचर को iOS वर्जन में लाइव फोटो के रूप में जाना जाता है।
फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने लेटेस्ट इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। व्हाट्सऐप में आने वाला मीडिया पिकर (वर्तमान में बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध) का स्क्रीनशॉट, पॉप-अप कार्ड के ऊपरी दाएं कोने में HD बटन के बगल में स्थित एक नया आइकन दिखाता है।
इनेबल होने पर, यूजर अपने Android स्मार्टफोन से अन्य यूजर के साथ मोशन फोटो शेयर कर पाएंगे। ये फोटो वर्तमान में स्टेटिक इमेज के रूप में साझा किए जाते हैं, लेकिन WhatsApp के आने वाले वर्जन में उपयोगकर्ताओं को चैट या चैनलों पर मोशन पिक्चर्स (या iOS पर लाइव फोटो) साझा करने की सुविधा मिल सकती है।
चुनिंदा Android स्मार्टफ़ोन यूजर की भेज सकेंगे मोशन फोटो
WABetaInfo के अनुसार, मोशन फोटो कैप्चर करना केवल चुनिंदा Android स्मार्टफ़ोन पर ही उपलब्ध है, लेकिन WhatsApp प्राप्तकर्ताओं (रिसीपेंट्स) इन मोशन फोटो को बिना किसी सपोर्ट वाले हैंडसेट पर देख सकेंगे। इसका मतलब यह है कि WhatsApp सभी Android फ़ोन पर इन इमेज को देखने के लिए सपोर्ट शामिल करने पर काम कर रहा है, जबकि iOS उपयोगकर्ता उन्हें लाइव फ़ोटो के रूप में देख सकते हैं।
फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है और जल्द ही अन्य फीचर्स की तरह जल्द ही इसे पेश कर सकता है। हालांकि इस बारें में अभी कोई जानकारी नहीं है कि व्हाट्सऐप इस फीचर को टेस्टर्स के लिए कब रोलआउट करेगा।