WhatsApp new feature: चैटिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का लगभग सभी लोग उपयोग करते हैं। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए एक नए फीचर को रोलआउट करने का प्लान कर रहा है। इसका नाम Translate message Feature है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अलग-अलग भाषाओं के मैसेज को ऑटो ट्रांसलेट कर सकेंगे। इससे व्हाट्सऐप का इस्तेमाल और भी आसान हो जाएगा। यहां हम आपको इस फीचर के बारें डिटेल से बता रहे हैं।
ये यूजर कर सकेंगे फीचर का उपयोग
wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाटस्ऐप का ये लेटेस्ट फीचर एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए 2.24.15.12 अपडेट के साथ लाया जा रहा है। इस नए फीचर को बीटा यूजर्स ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड होना चाहिए।
कैसे काम करेगा ये फीचर?
wabetainfo ने व्हाट्सऐप के इस ट्रांसलेट फीचर को समझाने के लिए एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में नजर आ रहा है कि यूजर ने एक स्पैनिश भाषा में भेजे गए एक मैसेज को इंग्लिश में ट्रांसलेट कर दिया। इस फीचर के उपयोग के लिए आपको दो भाषाओं को चुनना होगा, जिसमें मैसेज को आपको ट्रांसलेट करना है। इस फीचर के लिए आपको whatsapp की ओर से एक प्रॉम्प्ट भेजा जाएगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.15.9: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) July 12, 2024
WhatsApp is working on a feature to translate all chat messages, and it will be available in a future update!https://t.co/Nz2qabck6K pic.twitter.com/EPD9DRPyo1
इसमें यूजर्स को लैंग्वेज पैक डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद आपका मैसेज ट्रांसलेट हो जाएगा। ये मैसेज आपको बबल के साथ एक नए लेबल के साथ दिखाई देगा। इस तरह यूजर्स अपने ऑरिजनल और ट्रांसलेट मैसेज के बीच के अंतर को समझ सकेंगे। ध्यान दें, whatsapp अभी इस लेटेस्ट फीचर पर काम कर रहा है। उम्मीद है कि कंपनी इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।
विभिन्न भाषाओं में कर सकेंगे ट्रांसलेट
वॉट्सऐप का Translate Message फीचर की खास बात है कि यह फीचर सिर्फ हिंदी से इंग्लिश या फिर इंग्लिश से हिंदी ही नहीं बल्कि अन्य विभिन्न सारी लैंग्वेज में आपके मैसेज को ट्रांसलेट कर सकेगा। कंपनी ने शुरूआत में इस फीचर को स्पेनिश, पुर्तगाली, अरबी, हिंदी, रूसी आदि भाषाओं को सपोर्ट करेगा। कंपनी आने वाले समय में इस फीचर के अंदर अन्य भाषाओं को भी शामिल कर सकता है।
ये भी पढ़ेः- ASUS Fearless Pro16 Gaming Laptop: OLED डिस्प्ले के साथ मिलेगी 75Wh की बैटरी; देखें कीमत