WhatsApp Update: WhatsApp एक लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म है, जो अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर कई प्रकार के अपडेट फीचर्स लेकर आता रहता है। इसी सिलसिले में अब मेटा दो नए फीचर्स को लेकर आया है। इसका नाम फिल्टर (Filters) और  बैकग्राउंड (Backgrounds) है। मेटा ने कहा है कि यह फ़ीचर अगले कुछ दिनों में ऐप के iOS और Android दोनों वर्शन पर उपलब्ध होगा। 

क्या है फ़िल्टर और बैकग्राउंड फीचर? 
टीम्स, मीट और दूसरे वीडियो कॉलिंग ऐप की तरह, WhatsApp अब यूज़र को फ़िल्टर बदलने, अतिरिक्त इफ़ेक्ट जोड़ने और प्लेटफ़ॉर्म पर कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बैकग्राउंड बदलने की सुविधा देगा। सरल शब्दों में कहें, तो अब यूजर्स वीडियो कॉल पर बात करते समय अपने पीछे के दृश्य को बदल सकेंगे और एक अच्छा फिल्टर लगा सकेंगे। इससे यूजर्स का WhatsApp वीडियो कॉल का एक्सपीरियंस बिल्कुल बदल जाएगा।  

WhatsApp में फ़िल्टर और बैकग्राउंड कहाँ पाएँ? 
WhatsApp ने वीडियो कॉल स्क्रीन पर एक नया “मैजिक वैंड” दिखाना शुरू कर दिया है। इस पर टैप करने से फ़िल्टर और बैकग्राउंड विकल्प चालू हो जाते हैं। इस बैकग्राउंड फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपने आस-पास के माहौल को प्राइवेट बनाए रख सकते हैं। जैसे, किसी कॉफ़ी शॉप का बैकग्राउंड या फिर आरामदायक लिविंग रूम का बैकग्राउंड। 

ये भी पढ़ेः- Google Gemini Live लॉन्च: अब यूजर्स AI से दोस्तों के जैसे कर सकेंगे बात; जानें यूज करने का तरीका

यूजर्स को इस लेटेस्ट फीचर में 10 फ़िल्टर और 10 बैकग्राउंड के ऑप्शन मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने लिए एक बढ़िया लुक तैयार कर सकते हैं। फ़िल्टर ऑप्शन में Warm, Cool, Black & White, Light leak, Dreamy, Prism light, Fisheye, Vintage TV, Frosted glass और Duo tone शामिल है। वहीं, बैकग्राउंड के लिए यूजर्स को ब्लर, लिविंग रूम, ऑफ़िस, कैफ़े, पत्थर, फ़ूडी, स्मूश, बीच, सूर्यास्त, सेलिब्रेशन और जंगल जैसे ऑप्शन इस्तेमाल के लिए मिलेंगे। 

WhatsApp में फ़िल्टर का उपयोग कैसे करें?
सबसे पहले, WhatsApp ऐप को उसके लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें और इन स्टेप का पालन करें:

  1. WhatsApp खोलें और वीडियो कॉल करें – व्यक्तिगत या समूह
  2. ऊपरी दाएँ कोने में “मैजिक वैंड” आइकन देखें और उस पर टैप करें
  3. अब, आपको दो विकल्प दिखाई देंगे – फ़िल्टर और बैकग्राउंड
  4. फ़िल्टर पर टैप करें और फिर लागू करने के लिए उपलब्ध विकल्पों में से एक चुनें।

WhatsApp में बैकग्राउंड कैसे बदलें

  1. WhatsApp खोलें और वीडियो कॉल करें
  2. मैजिक वैंड पर टैप करें और फिर बैकग्राउंड चुनें
  3. उपलब्ध विकल्पों में से किसी एक का चयन करें या फिर आप गैलरी से भी किसी एक को चुन सकते हैं।