WhatsApp का नया फीचर: ग्रुप चैट्स में यूजर्स को होगा फायदा; अब जानें ग्रुप के कितने मेंबर्स हैं ऑनलाइन

WhatsApp ने ग्रुप चैट्स के लिए नया ऑनलाइन काउंटर फीचर पेश किया है। यह फीचर यूजर्स को बताएगा कि उनके ग्रुप में कितने मेंबर्स ऑनलाइन हैं। जानें फीचर की पूरी डिटेल।;

Update:2024-12-08 20:46 IST
WhatsApp का नया ग्रुप फीचर: ग्रुप चैट्स में यूजर्स को होगा फायदा।WhatsApp New Group Feature
  • whatsapp icon

WhatsApp New Feature: WhatsApp ने एक और नया और उपयोगी फीचर पेश किया है, जो खासतौर से ग्रुप चैट्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह फीचर ग्रुप के ऑनलाइन मेंबर्स की संख्या को दिखाएगा, जिससे यूजर्स को यह पता चल सकेगा कि उस वक्त ग्रुप में कितने लोग एक्टिव हैं।  

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.25.30 वर्जन में देखा गया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में यह फीचर ग्रुप के नाम के नीचे ऑनलाइन मेंबर्स की संख्या को दिखाता है।  

फीचर की खास बातें

  • सीधा ऑनलाइन स्टेटस चेक करें: अब इंडिविजुअल चैट्स खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्रुप नाम के नीचे ही ऑनलाइन मेंबर्स की संख्या दिखेगी।  
  • प्राइवेसी सेटिंग्स का ध्यान: अगर किसी यूजर ने अपनी ऑनलाइन स्टेटस विजिबिलिटी को ऑफ कर रखा है, तो वह इस काउंट में शामिल नहीं होगा।  
  • बीटा वर्जन में उपलब्ध: फिलहाल यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ है। इसके स्टेबल वर्जन को जल्द ही ग्लोबल यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।  

ये भी पढ़ेः- Vi लाया Super Hero plan: रात 12 बजे से दोपहर तक unlimited डेटा और वीकेंड रोलओवर के फायदे; कीमत ₹365 से शुरू

जल्द आएगा क्रॉस-ऐप मैसेजिंग फीचर
WhatsApp में जल्द ही एक और बड़ा अपडेट आने वाला है। कंपनी क्रॉस-ऐप मैसेजिंग फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स वॉट्सऐप से सीधे फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर कंटेंट शेयर कर सकेंगे। WABetaInfo ने इस फीचर को बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.25.20 में देखा है।

ये भी पढ़ेः- Motorola के इन दो वॉटरप्रूफ फोन को मिला Mocha Mousse कलर: साल 2025 में AI फीचर्स के साथ मिलेगा नया एक्सपीरियंस

इसमें "More" का विकल्प भी होगा, जिससे मेटा के अलावा अन्य ऐप्स पर कंटेंट शेयर करना संभव होगा। यह फीचर फिलहाल डिवेलपिंग फेज में है और बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे सभी के लिए लॉन्च किया जाएगा।

भारत में WhatsApp की लोकप्रियता
भारत में व्हाट्सएप काफी पॉपुलर है। देशभर में व्हाट्सएप के 500 मिलियन से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स (MAUs) हैं। इसके साथ ही कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर अन्य यूजर्स को आकर्षित करने के लिए लगातार नए फीचर्स पेश करके अपनी स्थिति को मजबूत कर रही है और प्लेटफॉर्म को और भी वर्सेटाइल और फीचर-रिच बना रही है।

Similar News