WhatsApp Rollout 4 new calling features: वॉट्सऐप आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता है, ताकि वॉट्सऐप का इस्तेमाल अधिक सरल और रोमांचक हो सकें। कंपनी ने हाल ही में बताया कि वह अपने यूजर के कम्युनिकेशन को बेहतर बनाने के लिए चैट मैसेज ट्रांसलेट फीचर पर काम कर रही है।
इस बीच खबर है कि अब कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए कुछ नए क़ॉलिंग फीचर्स भी लेकर आई है, जो मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाएंगी। इन फीचर्स के तहत यजूर्स ग्रुप कॉल्स में पार्टिसिपेंट्स को चुनने से लेकर, वीडियो कॉल के समय स्नैप और इंस्टा के जैसे पप्पी ईयर जैसे मजेदार इफेक्टस का भी यूज कर सकेंगे।
रोजाना 2 बिलियन से ज्यादा लोग करते हैं वॉट्सऐप कॉल
मेटा के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया प्लेटफॉर्म पर हर दिन 2 बिलियन से ज्यादा कॉल्स की जाती हैं और व्हाट्सएप अब डेस्कटॉप और मोबाइल यूज़र्स के लिए अपनी कॉलिंग सेवाओं को और बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसलिए कंपनी ने मुख्य तौर पर इस नए फीचर को कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए डिज़ाइन किया हैं। चलिए अब इस लेटेस्ट फीचर के बारें में विस्तार से जानते हैं...
WhatsApp calling experience is getting better for everyone with 3 new features
— Saadh Jawwadh (@SaadhJawwadh) December 13, 2024
1. Ability to choose people from the group before calling
2. AI filters or effects for video call
3. New calls tab for desktop pic.twitter.com/hkixe2j4sx
ये भी पढ़ेः- WhatsApp New Feature: चैट मैसेज को किसी भी भाषा में कर सकेंगे Translate; जानें कब होगा एक्टिव
व्हाट्सएप के नए कॉलिंग फीचर की मुख्य विशेषताएं
कॉल पार्टिसिपेंट्स को चुनना (select call participants)
अब, यदि आप किसी ग्रुप चैट से कॉल करते हैं, तो आप खास सदस्य को चुन सकते हैं। इससे आप सिर्फ उन्हीं लोगों को कॉल कर सकते हैं, जिनसे आप बात करना चाहते हैं, और ग्रुप के बाकी लोगों को परेशान होने से बचा सकते हैं।
नए वीडियो कॉल इफेक्ट्स (new Video calls effects)
व्हाट्सएप ने वीडियो कॉल्स के लिए नए इफेक्ट्स जोड़े हैं। अब यूजर्स 10 अलग-अलग मजेदार इफेक्ट्स को चुन सकते हैं, जो वीडियो कॉल्स को और भी रोमांचक बना देंगे। नए इफेक्ट्स में पपी ईयर से लेकर, पानी के नीचे जाने या कराओके (karaoke) के माइक लगाने की सुविधाएं मिलेंगी।
ये भी पढ़ेः- Airtel लाया धमाकेदार प्रीपेड प्लान: अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ मिलेगा फ्री Hotstar सब्सक्रिप्शन; जानें कीमत और फायदें
डेस्कटॉप पर बेहतर कॉलिंग (better desktop Calling)
व्हाट्सएप ने कहा कि अब जब आप व्हाट्सएप डेस्कटॉप ऐप पर कॉल्स टैब पर क्लिक करेंगे, तो आपको कॉल शुरू करने, कॉल लिंक बनाने या सीधे नंबर डायल करने के सभी विकल्प आसानी से मिल जाएंगे।
बेहतर वीडियो कॉल क्वालिटी (Better quality video calls)
अब मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर वीडियो कॉल्स की क्वालिटी में सुधार किया गया है, जिससे 1:1 और ग्रुप कॉल्स में साफ और उच्च रिज़ॉल्यूशन की वीडियो देखने को मिलेगी।
व्हाट्सएप ने यह भी कहा कि वे कॉलिंग फीचर्स में लगातार सुधार करते रहेंगे, ताकि आप दुनिया भर में बेहतर और प्राइवेट कॉल्स का अनुभव कर सकें।