Whatsapp New Feature: WhatsApp यूज़र्स के लिए एक अच्छी खबर है। Meta के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाया है। इस नए फीचर को Quick reply बटन नाम दिया गया है, जिससे आप वॉयस मैसेज का जल्दी और आसानी से जवाब दे सकते हैं।
पहले, यूज़र्स को वॉयस मैसेज पर स्वाइप करना पड़ता था या उसे सेलेक्ट करके 'reply' पर टैप करना होता था, फिर वे अपना रिप्लाय रिकॉर्ड करते थे। अब इस नए फीचर की मदद से यह सभी स्टेप्स अपने आप हो जाएंगे, जिससे वॉयस मैसेज का जवाब देना और भी तेज़ और आसान हो जाएगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.26.6: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 10, 2024
WhatsApp is rolling out a feature to quickly reply to voice messages, and it's available to some beta testers!
Some users can experiment with this feature by installing certain previous updates.https://t.co/5mipXoJJ2Z pic.twitter.com/dPtdVfRHSu
WABetaInfo, जो WhatsApp के अपडेट्स को ट्रैक करता है, ने बताया कि WhatsApp यूज़र्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट कर रहा है, जिससे वे वॉयस मैसेज का तुरंत जवाब दे सकेंगे। यह फीचर WhatsApp Beta for Android 2.24.26.6 अपडेट में है, जो Google Play Store पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ेः- Amazon पर Samsung Galaxy S24 के गिरे दाम: अब मात्र ₹46,299 में खरीदने का मौका; जानिए कैसे
यह नया फीचर कैसे करेगा काम?
वीडियो मैसेज के लिए पहले लाए गए 'reply' बटन की तरह, अब वॉयस मैसेज के पास एक नया बटन दिखाई देगा। इस नए बटन से यूज़र्स तुरंत वॉयस रिप्लाई रिकॉर्ड और भेज सकेंगे। यह बटन केवल तब दिखाई देगा जब आप वॉयस मैसेज सुनना शुरू करेंगे, जिससे आप बिना किसी और स्टेप के सीधे जवाब दे सकेंगे।
एक ही टैप से आप अपना जवाब रिकॉर्ड करना शुरू कर सकते हैं, जिससे बातचीत का फ्लो बिना किसी रुकावट के बना रहता है। इस बटन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका जवाब सीधे ओरिजिनल वॉयस मैसेज से जुड़ा रहेगा, जिससे पूरी बातचीत का अनुभव बेहतर होगा।
जल्द ही सभी यूजर्स कर सकेंगे उपयोग
WABetaInfo ने कहा कि यह फीचर वॉयस मैसेज का जवाब देना और भी सहज और आसान बनाता है, खासकर उन यूज़र्स के लिए जो अक्सर वॉयस मैसेज का इस्तेमाल करते हैं। यह फीचर अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, और आने वाले हफ्तों में यह और अधिक यूज़र्स के लिए जारी किया जाएगा।