Whatsapp ला रहा नया फीचर: अब पर्सनल चैट्स में मिलेगी रिमाइंडर और मीटिंग्स शेड्यूल की सुविधा; जानें क्या होगा फायदा 

Whatsapp New Feature: व्हाट्सएप एक नए फीचर पर टेस्टिंग कर रहा है, जिसके तहत यूज़र्स पर्सनल चैट्स में इवेंट्स सेट कर सकेंगे और उन्हें मैनेज भी कर सकेंगे।;

Update: 2025-02-02 08:51 GMT
WhatsApp will be soon reminders, events and meeting schedules Features in personal chats
Whatsapp ला रहा नया फीचर: पर्सनल चैट्स में मिलेगी रिमाइंडर और मीटिंग्स शेड्यूल की सुविधा।
  • whatsapp icon

Whatsapp Personal Chat Reminder Feature: व्हाट्सएप अपने यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इसके चलते अब कंपनी एक नए फीचर पर टेस्टिंग कर रही है, जिसके तहत यूज़र्स पर्सनल चैट्स में इवेंट्स बना सकेंगे और उन्हें मैनेज भी कर सकेंगे। अब तक यह सुविधा केवल ग्रुप चैट्स और कम्युनिटी ग्रुप्स में उपलब्ध थी, लेकिन व्हाट्सएप इस बार एक-एक चैट में इवेंट सेट करना आसान बनाने जा रहा है।

पर्सनल चैट्स रिमाइंडर फीचर क्यों है जरूरी 
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फीचर के माध्यम से यूज़र्स अपनी चैट्स में सीधे इवेंट्स शेड्यूल कर सकेंगे। उदाहरण के लिए, अगर आप किसी दोस्त से मिलने की प्लान बना रहे हैं या वर्क मीटिंग्स पर चर्चा कर रहे हैं, तो आप सीधे चैट में इवेंट बना सकते हैं। यह फीचर डॉक्टर की अपॉइंटमेंट्स, पेमेंट ड्यू डेट्स जैसी चीजों के लिए भी उपयोगी होगा।

इसमें यूज़र्स स्थान, ऑनलाइन कॉल लिंक जैसी जानकारी भी जोड़ सकते हैं। इसके अलावा, दूसरा व्यक्ति इवेंट को स्वीकार या अस्वीकार भी कर सकता है, जिससे सभी को सही जानकारी मिल सकेंगी।

ये भी पढ़े-ः iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी: WhatsApp ला रहा नया फीचर, एक ही ऐप में चला पाएंगे कई अकाउंट्स; जानें कैसे

इन यूजर्स का होगा फायदेमंद 
यह फीचर खासतौर पर कामकाजी पेशेवरों के लिए फायदेमंद होगा। फ्रीलांसर क्लाइंट्स के साथ प्रोजेक्ट डेडलाइन सेट कर सकते हैं, और माता-पिता-शिक्षक मीटिंग्स भी इस फीचर के जरिए आसानी से शेड्यूल की जा सकेंगी, बिना किसी अलग कैलेंडर ऐप के।

फिलहाल, यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने व्हाट्सएप का नवीनतम बीटा वर्शन डाउनलोड किया है।  लेकिन अगर आपको यह अभी तक नहीं दिखाई दे रहा है तो चिंता न करें—व्हाट्सएप इसे आने वाले हफ्तों में और  यूज़र्स के लिए  रोल आउट करेगा। 

Similar News