iPhone 16 Price: कहां मिलता है सबसे सस्ता आईफोन, देखें भारत के अलावा USA, Dubai और Singapore की प्राइस

iPhone 16
X
iPhone 16 किस देश में मिलेगा सबसे सस्ता?
Apple ने नई iPhones 16 Series को लॉन्च कर दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस देश में आईफोन 16 की सबसे कम दाम है? नहीं तो आइए जानते हैं...

iPhones 16 Series Price Compare: Apple ने भारत सहित अन्य देशों में अपने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किए हैं। ये सभी डिवाइस आईफोन 16 सीरीज का हिस्सा हैं। हमेशा की तरह, दुनिया के अन्य हिस्सों की तुलना में भारत में नए iPhone की कीमत थोड़ी अधिक है। कीमतों में अंतर टैक्स, इम्पोर्ट ड्यूटी, सप्लाई चेन कॉस्ट, बाजार की स्थिति समेत अन्य कारणों की वजह से है। हम इस आर्टिकल में भारत, यूएसए, सिंगापुर और दुबई में नई iPhone Series की कीमतों की तुलना कर रहे हैं, जिससे आप ये पता लगा सकते हैं कि किस देश में सबसे कम दाम में आईफोन 16 सीरीड के मॉडल्स उपलब्ध हैं।

iPhones 16 Series Price Compare

iPhone 16 Price Compare
iPhone 16 की कीमत भारत में 79,900 रुपए से शुरू होती है, जबकि यह यूएसए में इसकी शुरुआती कीमत $799 (लगभग 67,000 रुपए) है। यानी भारत से कम दाम में आईफोन 16 आपको अमेरिका में मिलेगा। नीचे देखें अन्य देशों में आईफोन 16 की कीमत क्या है...

देश 128GB 256GB 512GB
भारत 79,900 रुपए 89,900 रुपए 1,09,900 रुपए
यूएसए USA $799 (लगभग 67,000 रुपए) $899 (लगभग 75,000 रुपए) $1099 (लगभग 91,000 रुपए)
सिंगापुर S$1,299
(लगभग 79,000 रुपए)
S$1,449
(लगभग 88,000 रुपए)
S$1,749
(लगभग 1,06,000 रुपए)
दुबई AED 3,399 (लगभग 77,000 रुपए) AED 3,799 (लगभग 86,000 रुपए) AED 4,649 (लगभग 1,05,000 रुपए)

iPhone 16 Plus Price Compare
iPhone 16 Plus की भारत में शुरुआती कीमत 89,900 रुपए है, जबकि यह USA में लगभग 15,000 रुपए सस्ता है, जहां इसकी कीमत $899 (75,000 रुपए) से शुरू होती है। नीचे देखें अन्य देशों में आईफोन 16 प्लस की प्राइस...

देश 128GB 256GB 512GB
भारत 89,900 रुपए 99,900 रुपए Rs 1,19,900 रुपए
यूएसए $899 (लगभग 75,000 रुपए) $999 (लगभग 84,000 रुपए) $1,199 (लगभग 1,00,000 रुपए)
सिंगापुर S$1,399(लगभग 85,000 रुपए) S$1,549(लगभग 94,000 रुपए) S$1,849(लगभग 1,12,000 रुपए)
दुबई AED 3,799 (लगभग 86,000 रुपए) AED 4,199(लगभग 96,000 रुपए) AED 5,049(लगभग 1,15,000 रुपए)

iPhone 16 Pro Price Compare
आईफोन 16 Pro की कीमत भारत में 1,19,900 रुपए से शुरू होती है, लेकिन यह USA में बहुत सस्ता है, जहां इसकी कीमत $999 से शुरू होती है, जो लगभग 84,000 रुपए होती है। नीचे चेक करें अन्य देशों की प्राइस लिस्ट...

देश 128GB 256GB 512GB 1TB
भारत 1,19,900 रुपए 1,29,900 रुपए 1,49,900 रुपए 1,69,900 रुपए
यूएसए $999(लगभग 84,000 रुपए) $1,099 (लगभग 92,000 रुपए) $1,299 (लगभग 1,09,000 रुपए) $1,499 (लगभग 1,26,000 रुपए)
सिंगापुर S$1,599 (लगभग 98,000 रुपए) S$1,749 (लगभग 1,07,000 रुपए) S$2,049 (लगभग 1,25,000 रुपए) S$2,349 (लगभग 1,43,000 रुपए)
दुबई AED 4,299(लगभग 99,000 रुपए) AED 4,699 (लगभग 1,08,000 रुपए) AED 5,549 (लगभग 1,28,000 रुपए) AED 6,399 (लगभग 1,47,000 रुपए)

iPhone 16 Pro Max Price Compare
आईफोन 16 प्रो मैक्स को USA और दुबई से लगभग 1 लाख रुपए की सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं, भारत में इसकी कीमत लगभग 45,000 रुपए ज़्यादा है। यहाँ पूरी कीमत तुलना सूची दी गई है:

देश 256GB 512GB 1TB
भारत 1,44,900 रुपए 1,64,900 रुपए 1,84,900 रुपए
यूएसए $1,199 (लगभग 1,00,000 रुपए) $1,399 (लगभग 1,17,000 रुपए) $1,599(लगभग 1,34,000 रुपए)
सिंगापुर S$1,899 (लगभग 1,16,000 रुपए) S$2,199 (लगभग 1,34,000 रुपए) S$2,499 (लगभग 1,52,000 रुपए)
दुबई AED 4,299 (लगभग 99,000 रुपए) AED 4,699 (लगभग 1,08,000 रुपए) AED 5,549 (लगभग 1,28,000 रुपए)

बता दें कि भारत में iPhone 16 Series के सभी मॉडल्स की प्री-ऑर्डर 13 सितंबर को शाम 5:30 बजे भारत में शुरू होगा। जबकि, पहली सेल 20 सितंबर को शुरू होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story