Elon Musk का बड़ा तोहफा: X पर free किया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, जल्द उठाएं लाभ

X start 14-day free trial plan for premium subscription for all users, know how to use
X
X यूजर्स के लिए खुशखबरी: अब फ्री मिलेगा एक्स का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान; जानें कैसे उठाएं लाभ।
X Start 14 Day Free Trial: अब सभी यूजर्स एक्स की प्रीमियम सुविधाओं का लाभ फ्री में उठा सकते है। कंपनी ने 14 दिनों का नया फ्री ट्रायल प्लान पेश किया है।

X Start 14 Day Free Trial: एक्स (X) यूजर्स की लिए एक बड़ी खुशखबरी है। एलन मस्क ने अपने यूजर्स के लिए न्यूईयर गिफ्ट के तौर पर एक्स पर एक नई प्रीमियम सेवा को शुरू की है। इस सेवा के तहत सभी उपयोगकर्ता एक्स (ट्विटर) की प्रीमियम और प्रीमियम प्लस सदस्यता का लाभ फ्री में उठा सकते हैं। हालांकि इस सेवा का उपयोग आप केवल 14 दिनों तक ही कर सकेंगे। इसके बाद आपको प्रीमियम सुविधाओं के लिए कंपनी का एनुअल सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

इस योजना का उद्देश्य अधिक यूजर्स को प्रीमियम सुविधाओं का अनुभव कराना और फिर सदस्यता लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस नए प्रीमियम मॉडल के तहत, यूजर्स एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर अनलिमिटेड ट्वीट्स, बेहतर कस्टमाइजेशन ऑप्शन और अन्य विशेष सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। आइए इस नए प्लान के बारें में डिटेल से जानते हैं।

ये भी पढ़ेः- Realme 14 Pro Series: कलर बदलने वाले स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक आया सामने, जानें खासियत

एक्स सब्सक्रिप्शन फ्री ट्रायल का कैसे उठाए लाभ?
X सब्सक्रिप्शन फ्री ट्रायल का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित कदम उठाएं:

  • यदि आपने X ऐप डाउनलोड नहीं किया है, तो उसे सबसे पहले डाउनलोड करें।
  • फिर X पर अपना अकाउंट बनाएं या लॉगिन करें या पहले से मौजूद अकाउंट से लॉगिन करें।।
  • इसके बाद ऐप में "सब्सक्राइब" या "Premium" ऑप्शन पर जाएं, जो आपको सब्सक्रिप्शन पेज पर ले जाएगा।
  • यहां आपको एक 14 दिन की फ्री ट्रायल का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करें और साइन अप प्रक्रिया को पूरा करें।
  • ट्रायल के लिए साइन अप करते समय आपको X के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शर्तों को स्वीकार करना होगा।
  • आखिरी में सब्सक्रिप्शन शुरू करने के लिए, आपको एक सत्यापित फोन नंबर की आवश्यकता होगी, जिसे आप अपने अकाउंट में जोड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ेः- OTT Platform Ban: सरकार ने अश्लीलता फैलाने वाले 18 ओटीटी ऐप्स किए ब्लॉक; देखें पूरी लिस्ट

फ्री ट्रायल का उठाएं लाभ
फ्री ट्रायल के दौरान आपको एक्सक्लूसिव फीचर्स का उपयोग करने का मौका मिलेगा। ध्यान रखें कि ट्रायल के बाद, यदि आप सब्सक्रिप्शन को कैंसिल नहीं करते हैं, तो आपको मेंबरशिप के लिए चार्ज करना होगा।

सब्सक्रिप्शन कैंसल करने के लिए ध्यान रखें
अगर आप ट्रायल के बाद चार्ज से बचना चाहते हैं, तो इसे 14 दिनों के अंदर ही इस फ्री मेंबरशिप को कैंसिल कर दें, वरना बाद में सेवाएं लागू रहने पर आपको पैसे देने होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story