Xiaomi ने आज गुरुवार शाम को जर्मन लेंस निर्माता Leica के साथ मिलकर Xiaomi 14 सीरीज लॉन्च कर दी है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी की नई कस्टम स्किन, हाइपरओएस द्वारा संचालित फ्लैगशिप रेंज में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra लेकर आई है। Xiaomi 14 और 14 Ultra दोनों फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर चलते हैं। दोनों फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड HyperOS पर काम करते हैं।
Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra में स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 14 में 90W का चार्जर और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, फोन में 4,610mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Xiaomi 14 अल्ट्रा में 5,000mAh सेल, 90W का चार्जर और 80W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Xiaomi 14 में 2670x1200 रेजोल्यूशन के साथ 6.36 इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। जबकि Xiaomi 14 Ultra में 3200x1440 रेजोल्यूशन के साथ 6.73 इंच AMOLED डिस्प्ले है। इसकी ताज़ा दर और पीक ब्राइटनेस 14 के समान है।
इसे भी पढ़ें : Oneplus मोबाइल में हुए अपडेट, कैमरा क्वालिटी सुधरने से क्लिक होगी बेहतरीन Photos
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो दोनों ही फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। Xiaomi 14 में 50MP लेईका लेंस के साथ 50MP फ्लोटिंग टेलीफोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। जबकि, Xiaomi 14 Ultra 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP का फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस, 50MP का पेरिस्कोप कैमरा और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर लाता है। Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra को 4 Gen के Android OS अपग्रेड और 5 साल के सुरक्षा पैच मिलेंगे। Xiaomi 14 की कीमत ₹69,999 से शुरू होती है, जबकि Xiaomi 14 Ultra की कीमत ₹99,999 से शुरू होती है।