Xiaomi 14 Civi launch: शाओमी ने आज (12 जून) आखिरकार भारत में अपने Xiaomi 14 Civi फोन को लॉन्च कर दिया। यह कंपनी का एक बजट डिवाइस है, जो कई दमदार फीचर्स से लैस है। इसमें 50MP कैमरा और Snapdragon 8s Gen 3 SoC के साथ और भी बहुत कुछ मिलता है। Xiaomi 14 Civi मूल रूप से Civi 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे मार्च 2024 में चीन में लॉन्च किया गया था। आइए नए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Xiaomi 14 Civi launch: भारत में कीमत और उपलब्धता
शाओमी 14 सिवि को दो वेरिएंट- 8GB + 256GB और 12GB + 512GB में पेश किया गया है, जिसकी कीमत क्रमशः 39,999 रुपए और 44,999 रुपए है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- Crusie Blue, Matcha Green और Shadow Black में आता है। ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए 3,000 रुपए की छूट और 3,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। डिवाइस की पहली सेल 20 जून 2024 की दोपहर से शुरू होगी। इच्छुक ग्राहक Xiaomi 14 Civi को ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट, Xiaomi रिटेल और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।

Xiaomi 14 Civi launch: स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.55-इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट, 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन प्रदान करता है। इस पैनल का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग के गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 पैनल का सपोर्ट है। कंपनी स्क्रीन को ‘फ्लोटिंग क्वाड-कर्व’ डिस्प्ले भी कहती है। यह पैनल वेट टच तकनीक को सपोर्ट करता है जो आपकी स्क्रीन के गीले होने पर घोस्ट टच से बचने में मदद करता है। इसमें एक पिल शेप कटआउट भी है जिसमें डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है।

कैमरे की बात करें तो शाओमी 14 सिवि में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल f/1.63 ओमनीविजन लाइट फ्यूजन 800 प्राइमरी सेंसर है जो Leica Summilux लेंस के पीछे है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) प्रदान करता है। प्राइमरी कैमरे को 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 पोर्ट्रेट + टेलीफोटो शूटर के साथ जोड़ा गया है जिसमें f/1.98 अपर्चर और ऑटोफोकस है जो 2x ऑप्टिकल जूम प्रदान करता है। तीसरा कैमरा 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है जिसमें 120° फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर है।

सेल्फी के लिए इसमें डुअल फ्रंट कैमरा है, जिसमें 78° FOV, f/2.0 अपर्चर, 2X पोर्ट्रेट क्लोज-अप और ऑटोफोकस के साथ 32MP का मेन सेंसर है। दूसरा सेल्फी शूटर 100° अल्ट्रा वाइड व्यूइंग एंगल, 4K अल्ट्रा-क्लियर इमेज क्वालिटी, AI डिस्टॉर्शन करेक्शन एल्गोरिदम, f/2.4 अपर्चर और EIS वीडियो एंटी-शेक वाला 32MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। इन कैमरों से आप हाई क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ-साथ बेहतरीन पिक्चर खींच सकते हैं।

Xiaomi 14 Civi क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन को पावर देने वाला 4,700mAh की बैटरी पैक है, जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी दावा करती है कि यह फोन लगभग 40 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है।

लेटेस्ट स्मार्टफोन Android 14 OS आधारित HyperOS पर काम करता है। अन्य खासियतों में इस फोन में डुअल बैंड वाई-फाई 6, 5G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.4, AAC/LDAC/LHDC सपोर्ट, NFC और एक इन्फ्रारेड सेंसर जैसी सुविधाएं हैं। ऑडियो के लिए, इसमें स्टीरियो स्पीकर सेटअप है। Xiaomi 14 Civi की 7.45mm पतला है और 179 ग्राम भारी है।