Logo
Xiaomi 14 Civi Limited Edition: Xiaomi अपने धांसू स्मार्टफोन Xiaomi 14 Civi के स्पेशल एडिशन को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस फोन में12GB तक की स्टोरेज मिलेगी।

Xiaomi 14 Civi Limited Edition: Xiaomi अपने धांसू स्मार्टफोन Xiaomi 14 Civi के स्पेशल एडिशन को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। ब्रांड ने खुलासा किया है कि वह पांडा डिजाइन वाला Xiaomi 14 Civi लिमिटेड एडिशन को अगले हफ्ते लॉन्च भारतीय मार्केट में पेश करेगा। 

Xiaomi 14 Civi के स्पेशल एडिशन की इस दिन होगी एंट्री 
Xiaomi 14 Civi लिमिटेड एडिशन भारत में 29 जुलाई को लॉन्च दस्तक देगा। कंपनी ने खुलासा किया है कि ये डिवाइस नए मिरर ग्लास और वीगन लेदर वर्शन, पिंक, मोनोक्रोम और ब्लू एडिशन में पेश किए जाएंगे। इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन के स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन अभी भी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह टॉप एंड 12GB + 512GB विकल्प में आएगा। हालाँकि, इसके डिज़ाइन के अलावा, इसमें बेस Xiaomi 14 Civi के समान ही सुविधाएँ होंगी। 

Xiaomi 14 Civi के स्पेशल एडिशन के स्पेसिफिकेशन 
शाओमी के अपकमिंग स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.55-इंच OLED डिस्प्ले होगा। हुड के नीचे, Xiaomi 14 Civi क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC से लैस है।

4,700mAh की बैटरी पैक इस डिवाइस को पावर देती है, जो 67W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑप्टिक्स के लिए, आपको पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का शूटर मिलता है। डिवाइस बॉक्स से बाहर Android 14 OS आधारित HyperOS कस्टम स्किन पर चलता है।

ये भी पढ़ेः- Poco F6 Deadpool Limited Edition: 12GB रैम के साथ नए अवतार में आ रहा पोको धांसू फोन; देखें फीचर 

इसके अलावा डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, इन्फ्रारेड सेंसर, हाई-रेज़ ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ 5.4, NFC और डुअल सिम सपोर्ट शामिल हैं। 

ये भी पढ़ेः- Thomson Neo laptop Series: थॉमसन लाया इंटेल सीपीयू और 11 होम ओएस से लैस धांसू लैपटॉप; जानें कीमत-फीचर 

5379487