Logo

Xiaomi 14 CIVI Panda Edition Launch: Xiaomi ने हाल ही में Xiaomi 14 CIVI को लॉन्च किया है। अब, ब्रांड ने इसके भारत में सोमवार, 29 जुलाई को Xiaomi 14 CIVI के Panda Edition को लॉन्च किया है। नया मॉडल 12GB रैम, 4700 mAh बैटरी और Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ आता है। इसमें कई अन्य दमदार फीचर्स भी हैं। आइए इसकी कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं। 

Xiaomi 14 CIVI Panda Edition Specifications
Xiaomi 14 CIVI
और Panda Edition के बीच प्रमुख अंतर डिजाइन का है। जबकि दोनों फोन एक जैसे स्पेक्स साझा करते हैं। यहां आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि Panda Edition सिंगल 12GB+512GB वेरिएंट में उपलब्ध है।

स्पेसिफिकेसऩ की बात करें तो, Xiaomi 14 CIVI Panda Edition में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट है, जिसे 12GB RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा है। फोन में 6.55-इंच का डिस्प्ले है जिसमें 1.5K कर्व्ड AMOLED स्क्रीन पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट है के साथ 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है।

यह भी पढ़ें: Redmi Pad SE 4G 8.7 इंच डिस्प्ले और 6650mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत मात्र 9,999 रुपए

कैमरों की बात करें तो रियर में आपको इसमें  f/1.6 अपर्चर वाला 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32 MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।

फोन में 4700 mAh की पावरफुल बैटरी है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 7.8mm पतली बॉडी के साथा आता है, जिसके चलते यह दिखने में काफी आकर्षिक लगता है।

यह भी पढ़ें: 12,999 रुपए में लॉन्च हुआ OPPO K12x, Dimensity 6300 SoC के साथ मिलेगी 5100mAh बैटरी

Xiaomi 14 CIVI Panda Edition Price
यह नया मॉडल सिंगल- 12GB+512GB कॉन्फिगरेशन में आता है, जिसकी कीमत 48,999 रुपए रखी गई है। लेकिन ICICI बैंक कार्ड की बदौलत आप इसे 3,000 रुपए की छूट के साथ 45,999 रुपए में खरीद सकते हैं। Panda Edition तीन शानदार कलर्स: हॉट पिंक, एक्वा ब्लू और पांडा व्हाइट में उपलब्ध है।

इसमें वेगन लेदर और ग्लास बैक के साथ एक स्टाइलिश डिजाइन है। आप इस डिवाइस को Flipkart और Xiaomi India की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं।