Logo
Upcoming Smartphone: शाओमी अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 14 को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह डिवाइस 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यहां इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।

Upcoming Smartphone: पिछले साल अक्टूबर में दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने चीन में Xiaomi 14 सीरीज को लॉन्च किया है। इस लाइनअप में दो मॉडल Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro शामिल है। अब, कहा जा रहा है कि कंपनी इन दोनों में से सिर्फ बेस मॉडल Xiaomi 14 को ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में Xiaomi 14 लॉन्च करेगा। इन सब के बीच Xiaomi 14 के ग्लोबल वेरिएंट को NBTC सर्टिफिकेशन मिल गया है, जिससे संकेत मिलता है कि डिवाइस जल्द ही थाईलैंड में दस्तक दे सकता है।

NBTC डेटाबेस पर पर Xiaomi 14 को मॉडल नंबर 23127PN0CG के साथ देखा गया है। हालांकि, लिस्टिंग से स्मार्टफोन के किसी स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चलता है। चूंकि, यह स्मार्टफोन चीन में पहले लॉन्च हो चुका है तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी बिना किसी बड़े बदलाव के इसे ग्लोबल मार्केट में पेश करेगी। नीचे चीनी वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन की डिटेल है।

Xiaomi 14 receives NBTC certification
Xiaomi 14 receives NBTC certification

Xiaomi 14 (चीनी वेरिएंट) के स्पेसिफिकेशन
शाओमी ने इस स्मार्टफोन को चीन में 6.36-इंच 1.5K OLED LTPO डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है, जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह कॉर्निंग ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। हुड के तहत, डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC द्वारा संचालित है, जो LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जुड़ा हुआ है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर आधारित हाइपरओएस पर काम करता है।

यह भी पढ़ेंः 11,000 रुपये गिर गई Samsung के धाकड़ 5G फोन की कीमत, ऑफर खत्म होने से पहले कर लें ऑर्डर

कैमरे के मोर्चे पर, Xiaomi 14 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 MP लाइट हंटर 900 OIS प्राइमरी कैमरा सेंसर, 50 MP JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 50 MP टेलीफोटो JN1 कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32 MP OV32B फ्रंट कैमरा है। यह USB 3.2 Gen 1 पोर्ट के माध्यम से 90W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 4610 mAh की बैटरी के साथ आता है।

5379487