Xiaomi 14 vs iPhone 15 Comparison: शाओमी ने हाल ही में भारत में अपने Xiaomi 14 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह एक कॉम्पैक्ट फोन है और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 69,999 रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लेईका कैमरा (Leica Camera) और 4,610mAh की बैटरी है। यह स्मार्टफोन सीधे तौर पर Apple iPhone 15 को टक्कर देता है। इसलिए हमने सोचा कि क्यों न Xiaomi 14 और iPhone 15 की तुलना की जाए। तो आइए एक-एक करके दोनों डिवाइस की कीमत और खासियतों पर नजर डालते हैं।
Xiaomi 14 vs iPhone 15 Comparison: स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 14 vs iPhone 15: परफॉर्मेंस
शाओमी 14 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन Xiaomi हाइपरओएस पर चलता है, जो एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। दूसरी ओर, iPhone 15 A16 बायोनिक चिप से लैस है, जिसे 6GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। iPhone 15 iOS 17 पर चलता है।
Xiaomi 14 vs iPhone 15: डिस्प्ले
शाओमी डिवाइस में 1200 x 2670p रेजोल्यूशन के साथ 6.36-इंच LTPO OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz तक रिफ्रेश, 3,000 निट्स ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन प्लेबैक को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। दूसरी तरफ, iPhone 15 2556 x 1179-पिक्सल रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 2000nits है और यह फिंगरप्रिंट-प्रतिरोधी ओलेओफोबिक कोटिंग के साथ आता है।
iQoo Neo 9 Pro 5G vs Realme 12 Pro 5G: आइकू या रियलमी? दोनों में जबरदस्त टक्कर, जानें कौन किसपर भारी
Xiaomi 14 vs iPhone 15: कैमरा सेटअप
शाओमी 14 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है। इसके अलावा इसमें एक 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। फोन 10 बिट डॉल्बी विजन HDR और 10 बिट लॉग सहित 8K@24fps तक वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। दूसरी ओर, iPhone 15 एक डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 48MP मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। इसमें फ्रंट में भी 12MP का कैमरा है।
Xiaomi 14 vs iPhone 15: बैटरी
शाओमी 14 4,610mAh की बैटरी से लैस आता है और यह 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ 90W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। वहीं, iPhone 15 एक पावरफुल बैटरी के साथ आता है जो 20 घंटे तक वीडियो प्लेबैक प्रदान करता है और केवल 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Xiaomi 14 vs iPhone 15: कीमत
12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले Xiaomi 14 की कीमत R 69,999 है जबकि 128Gb स्टोरेज वाला iPhone 15 वर्तमान में Apple की वेबसाइट पर 79,999 रुपए है। आईफोन 256GB और 512GB वेरिएंट में भी आता है, जिसकी कीमत क्रमशः 82,999 रुपए और 96,499 रुपए है।
Moto G34 5G vs Poco M6 5G: मोटोरोला या पोको? किसपर करें भरोसा, दोनों में जबरदस्त टक्कर
निष्कर्ष
Xiaomi 14 उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है जो किफायती कीमत पर हाई परफॉर्मेंस और फीचर्स वाले फोन की तलाश में हैं। यह एक हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन, एक टेलीफोटो कैमरा और लेटेस्ट चिपसेट के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। दूसरी ओर, iPhone 15 में हाई रिफ्रेश रेट का अभाव है और यह कोई ज्यादा फीचर्स प्रदान नहीं करता है। कुल मिलाकर, Xiaomi 14, iPhone 15 की तुलना में कीमत के हिसाब से बेहतर ऑप्शन हो सकता है। हालांकि, आईफोन का क्रेज अलग ही है और ऐसा माना जाता है कि यह सिक्योरिटी के मामले में सबसे बेस्ट है। हैकर्स इसे आसानी से हैक नहीं कर सकते हैं।