Logo
Xiaomi 14T: शाओमी अपनी Xiaomi 14T सीरीज के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। आधिकारिक लॉन्च से पहले लाइनअप के Xiaomi 14T Pro फोन को NBTC और Camera FV-5 सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर देखा गया है। जिससे फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा होता है।

Xiaomi 14T: शाओमी जल्द ही Xiaomi 14T सीरीज के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। थाईलैंड के NBTC सर्टिफिकेशन डेटाबेस में Xiaomi 14T Pro के ग्लोबल वेरिएंट को देखा गया है। NBTC सर्टिफिकेशन मॉडल नंबर (2407FPN8EG) और फोन के नाम- Xiaomi 14T Pro की पुष्टि करता है। यह GSM, WCDMA, LTE और NR कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट का भी खुलासा करता है।

इसके अलावा, अपकमिंग फोन को Camera FV-5 डेटाबेस पर भी देखा गया है। कैमरा FV-5 डेटाबेस से फोन के कैमरा सेटअप का पता चलता है। सर्टिफिकेशन पुष्टि करता है कि आगामी डिवाइस में f/1.6 अपर्चर, 12.6MP पिक्सल बिनिंग और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ एक प्राइमरी रियर कैमरा हो सकता है।

पिक्सल बिनिंग के साथ 12.6MP रेजोल्यूशन का मतलब है कि फोन में 50MP का मेन सेंसर होगा। वहीं, इसमें f/2.0 अपर्चर वाला सेल्फी कैमरा होगा और 8.1MP पिक्सल-बिन्ड इमेज कैप्चर करेगा। हम Xiaomi के फ्लैगशिप मॉडल की तरह ही इस फोन में भी Leica को-ब्रांडिंग हो सकता है।

हुड के नीचे, Xiaomi 14T Pro में 4nm प्रोसेस पर निर्मित MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। SoC में 3.25GHz पर क्लॉक किया गया एक Cortex-X4 कोर, 2.85GHz पर तीन Cortex-X4 कोर, 2.0GHz पर चार Cortex-A720 कोर और एक Mali-G720 Immortalis MP12 GPU है।

वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली पहली सीरीज होगी
Xiaomi 14T सीरीज Xiaomi की T सीरीज में वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली पहली सीरीज होने की उम्मीद है। Xiaomi T Series आम तौर पर प्रोसेसर के साथ स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल को अलग करती है। Xiaomi 13T और 13T Pro दोनों में ही समान कैमरा और बैटरी क्षमताएं हैं। ऐसे में उम्मीद है कि Xiaomi 14T Series के डिवाइस में भी समान बैटरी और कैमरा सेटअप होंगे।

यह भी पढ़ेंः Vivo का सस्ता 5G फोन भारत में लॉन्च: 90Hz डिस्प्ले और 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Xiaomi 14T Series इस दिन हो सकती है लॉन्च
जहां तक लॉन्च की बात है तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Xiaomi 14T Series को अगस्त या सितंबर 2024 में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, भारत में Xiaomi 14T Series को लॉन्च किया जाएगा नहीं इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि, Xiaomi ने देश में 12T और 13T सीरीज को भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं कराया है। ऐसे में हो सकता है कि इस बार भी टी सीरीज को ब्रांड भारत में पेश नहीं कर सके।

jindal steel hbm ad
5379487