Xiaomi 14T series phones launch soon: शाओमी अपनी नवीनतम स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 14T पर काम कर रहा है। इस सीरीज में दो मॉडल, Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro शामिल होंगे। दोनों डिवाइस को NBTC सर्टिफिकेशन मिल चुका है और ये गीकबेंच पर सामने आए हैं। Dealabs द्वारा शेयर किए गए लीक में अपकमिंग डिवाइस के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा हो गया है। इन डिवाइस के सितंबर में लॉन्च होने की अफवाह है। यहां हम फोन की लॉन्चिंग से पहले कीमत, डिजाइन, बैटरी और अन्य फीचर-स्पेसिफिकेशन के बारें में बता रहे हैं।
Xiaomi 14T के स्पेसिफिकेशन:
Delabs की रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi 14T में 6.67-इंच 1.5K (2712×1220p) डिस्प्ले होगा, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 446ppi और रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। डिस्प्ले नॉर्मल मोड में ब्राइटनेस 700 निट्स, हाई ब्राइटनेस मोड में 1600 निट्स और HDR कंटेंट देखते समय 4000 निट्स तक की क्षमता रखता है। पैनल में कथित तौर पर DCI-P3 कलर गैमट की पूरी कवरेज है और यह HDR10+ और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। यह लो ब्लू लाइट के लिए TÜV रीनलैंड प्रमाणित भी है और AI ऑटो-ब्राइटनेस, लोकल मैपिंग के साथ AI वीडियो, AI अडैप्टिव कलर्स, AI टच कंट्रोल और AI केयर के साथ आता है।
ये भी पढ़ेः- वनप्लस ला रहा डुअल डिवाइस कनेक्ट और 44 घंटे की बैटरी वाले धांसू बड्स; देखें डिटेल
हुड के तहत, डिवाइस में डाइमेंशन 8300-अल्ट्रा प्रोसेसर होने की बात कही गई है, जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह Android 14 प्री-लोडेड के साथ आएगा और 5,000mAh की बैटरी से पावर लेगा। फोन में IP68 वॉटरप्रूफिंग भी है और इसका वजन 195 ग्राम है।
32MP का शानदार फ्रंट कैमरा
Xiaomi 14T Leica ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें LEICA VARIO-SUMMILUX 1:1.7-2.2/15-50 ASPH लेंस शामिल हैं। मुख्य कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP वाइड-एंगल लेंस है। दूसरा कैमरा 0.64µm पिक्सल वाला 50MP टेलीफ़ोटो लेंस है। तीसरा कैमरा 12MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए, Xiaomi 14T में 0.64µm पिक्सल वाला 32MP का फ्रंट कैमरा शामिल है।
Xiaomi 14T Pro स्पेक्स:
Xiaomi 14T में वेनिला 14T जैसा ही 6.67-इंच 1.5K डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट जैसे फ़ीचर हैं। कहा जाता है कि प्रो मॉडल में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ ज़्यादा पावरफुल MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर है। कहा जाता है कि इसमें वही 5,000mAh की बैटरी होगी, हालाँकि, इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट होगा। इसमें IP68 वॉटरप्रूफिंग सर्टिफिकेशन भी होगा।
ये भी पढ़ेः- ₹7,545 में आया Realme का 8GB रैम और 32MP कैमरा वाला फोन, देखें फीचर
Xiaomi 14T Pro में मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
Xiaomi 14T Pro मॉडल में Leica VARIO-SUMMILUX 1:1.6-2.2/15-60 ASPH लेंस के साथ Leica ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है। मुख्य कैमरा 1/1.31″ लाइट फ्यूजन 900 सेंसर का उपयोग करके ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP वाइड-एंगल लेंस होगा। दूसरा कैमरा 50MP टेलीफ़ोटो लेंस है और तीसरा कैमरा 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। फ्रंट कैमरा 32MP लेंस है जिसमें 0.64µm पिक्सल है।
ये भी पढ़ेः- जियो ने शुरू की नई AI कॉल रिकॉर्डिंग सर्विस; जानें इसके फायदे और उपयोग का तरीका
Xiaomi 14T सीरीज की कीमत
मौजूदा लीक के आधार पर, Xiaomi 14T की कीमत €649 (लगभग 60,142 रुपए) होने की उम्मीद है, जबकि 14T Pro की कीमत €899 (लगभग 83,309 रुपए) होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि ब्रांड इन डिवाइस को सितंबर में किसी भी समय वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने कर सकता है।