Xiaomi 15 Series Launched in India: पॉपुलर ब्रांड शाओमी ने भारत में अपना नई फ्लैगशिप सीरीज Xiaomi 15 को मंगलवार 11 मार्च को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra मॉडल शामिल है। इस सीरीज का मुख्य आकर्षण Ultra मॉडल है, जिसका लंबे वक्त से इंतजार था। आखिरकार कंपनी ने 200Mp कैमरे वाले इस हैंडसेट को भारतीय बाजार में उतार दिया है।
फोन में परफॉर्मेंस के लिए तेज-तर्रार Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलती हैं जिन्हें 16GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।बता दें, शाओमी ने सीरीज के अल्ट्रा वर्जन को सबसे पहले फरवरी में चीन में पेश किया था, जबकि वेनिला वैरिएंट को अक्टूबर 2024 में प्रो ऑप्शन के साथ लॉन्च किया था। आइए अब भारत में पेश की गई सीरीज में क्या-क्या खास है, एक नजर में जानें।
Xiaomi 15 Ultra, Xiaomi 15 की भारत में कीमत, उपलब्धता
Xiaomi 15 Ultra की भारत में कीमत एकमात्र 16GB RAM और 512GB स्टोरेज विकल्प के लिए 1,09,999 रुपये निर्धारित की गई है। जो ग्राहक फोन को प्री-बुक करेंगे, उन्हें Photography Kit Legend Edition और ICICI बैंक से 10,000 रुपये की तत्काल छूट प्राप्त होगी।
इस Xiaomi 15 Ultra Photography Kit Legend Edition की कीमत 11,999 रुपए है, जिसमें एक USB Type-C कैमरा ग्रिप, 2,000mAh बैटरी और एक डिटेचेबल शटर बटन शामिल है।
वहीं, बेस मॉडल Xiaomi 15 को भारत में कीमत 12GB + 512GB कॉन्फ़िगरेशन साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 64,999 रुपए है। हैंडसेट की प्री-बुकिंग करने वाले खरीदार ICICI बैंक कार्ड का उपयोग करके 5,000 रुपये की तत्काल छूट और 5,999 रुपये के मुफ़्त Xiaomi Care Plan लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
दोनों हैंडसेट के लिए प्री-बुकिंग 19 मार्च से 2 अप्रैल तक खुली रहेगी। भारत में 11 मार्च को कुछ समय के लिए अर्ली एक्सेस सेल शुरू होगी। बता दें, इन नए फोन को Amazon, Xiaomi India ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के ज़रिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Xiaomi 15 ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट रंगों में उपलब्ध है, जबकि Ultra वेरिएंट Silver Chrome रंग में मिलेगा।
Xiaomi 15 Ultra, Xiaomi 15 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 15 Ultra में 6.73-इंच WQHD+ (1,440x3,200 पिक्सल) क्वाड कर्व्ड LTPO AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz तक टच सैंपलिंग रेट, 3,200nits तक पीक ब्राइटनेस और Xiaomi Shield Glass 2.0 प्रोटेक्शन है। इसमें लो ब्लू लाइट, सर्कैडियन फ्रेंडली और फ्लिकर फ्री डिस्प्ले के लिए ट्रिपल TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन है। डिस्प्ले HDR10+ और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है।
वहीं, बेस Xiaomi 15 में 6.36-इंच का फुल-HD+ (1,200 x 2,670 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले है। Xiaomi 15 के बेस और अल्ट्रा दोनों वेरिएंट क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC द्वारा संचालित हैं।
बेस Xiaomi 15 को 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB वेरिएंट के साथ पेश किया गया है, जो UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है। वहीं, अल्ट्रा मॉडल 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज को सपोर्ट करता है। दोनों मॉडल Android 15-बेस्ड HyperOS 2.0 पर रन करते हैं।
शानदार कैमरा
कैमरे की बात करें तो, Xiaomi 15 Ultra में Leica-सपोर्टेड क्वाड रियर कैमरा यूनिट है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी LYT-900 सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर शामिल है। सेटअप में OIS और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX858 टेलीफ़ोटो कैमरा और OIS और 4.3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 200-मेगापिक्सल का ISOCELL HP9 पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा भी है।
बेस मॉडल, Xiaomi 15 में Leica-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है । इसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड शूटर है। साथ ही OIS और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50-MP का टेलीफ़ोटो कैमरा भी शामिल है। बेस और अल्ट्रा दोनों ही वर्जन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है।
बैटरी और अन्य फीचर्स
Xiaomi 15 Ultra में 5,410mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बेस मॉडल में 5,240mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए, स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, GPS, NFC और USB 3.2 टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग है।