Logo
Xiaomi 20,000mAh power bank: शााओमी ने अपने 20,000mAh पावर बैंक को नए स्पेस ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस पावर बैंक की कीमत लगभग 1,831 रुपए है।

Xiaomi 20,000mAh power bank: शाओमी ने इस साल अप्रैल में बिल्ट-इन केबल के साथ 20,000mAh पावर बैंक लॉन्च किया था। हालांकि, कंपनी ने इसे शुरुआत में सिर्फ लाइट ब्राउन कलर (light brown color) ऑप्शन में पेश किया था।कंपनी ने इस पावरफुल पावर बैंक को डीप स्पेस ब्लू कलर में पेश किया है। जिसके बाद अब यह डिवाइस कुल दो कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

20,000mAh कॉम्पैक्ट पावर बैंक को मिला नया स्पेस ब्लू कलर
यह पावर बैंक Xiaomi फोन के साथ 33W तक की चार्जिंग स्पीड तक पहुंच सकता है। यह 30W की अधिकतम पावर के साथ टू-वे-फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे सेल्फ-चार्जिंग का समय बचता है।

यह बिल्ट-इन USB-C केबल के साथ आता है। पावर आउटपुट के लिए, प्रोडक्ट में दो टाइप-सी पोर्ट और एक टाइप-ए पोर्ट है, जिसका उपयोग एक साथ तीन डिवाइस चार्ज करने के लिए किया जा सकता है। यह अधिकतम 33W आउटपुट दे सकता है। आउटपुट कॉन्फिगरेशन की लिस्ट नीचे है-

  • OUT1: 5V-3A, 9V-3A, 11V-3A, 12V-2.5A, 15V-2A, 20V-1.5A अधिकतम
  • OUT2: 5V-3A, 9V-3A, 11V-3A, 12V-2.5A, 15V-2A, 20V-1.5A अधिकतम
  • OUT3: 5V-3A, 9V-2.23A, 10V 2.25A, 12V-1.67A अधिकतम

यह पावर बैंक 154.5 x 73.9 x 27.8mm पतला  है, और इसमें 20,000mAh (रेटेड क्षमता 12000mAh) की बैटरी है। कथित तौर पर, इसमें अंदर दो 10,000 mAh Li-Ion बैटरी और एक सेफ्टी सिस्टम है जो विभिन्न डिवाइसों के लिए आउटपुट पावर को एडजस्ट करती है। यूजर्स इस पावर बैंक के साथ TWS इयरफोन जैसे कम बिजली वाले डिवाइस को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

पावर बैंक की बॉडी PC+ABS मटेरियल से बनी है। डिवाइस गोल कोनों के साथ आता है और पकड़ने में आरामदायक है। इसकी कीमत 159 Yuan (लगभग 1,831 रुपए) है। वर्तमान में यह चीन में उपलब्ध है, भारत में इसे अभी नहीं लॉन्च किया गया है।

5379487