Xiaomi launched soon three new smartphone: Xiaomi अपने नवीनतम स्मार्टफोन Redmi K70 Ultra पर कथित तौर पर काम कर रहा है, जिसे कंपनी जल्द ही लॉन्च कर सकती हैं। अब खबर है कि ब्रांड इस फोन के अलावा भी Mix Fold 4 और Mix Flip नाम के अन्य डिवाइस पर भी काम कर रही है। हालांकि अभी इन फोन को लेकर कंपनी पुष्टि नहीं की है। लेकिन एक विश्विसनीय टिप्स्टर ने लॉन्चिंग से पहले फोन के कलर वेरिएंट का खुलासा कर दिया है। यहां हम इन अपकमिंग डिवाइस के अपडेट्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।

Mix Fold 4 और Mix Flip की इन कलर वेरिएंट में होगी एंट्री 
Xiaomi के Mix Fold 4 और Mix Flip फोल्डेबल फोन को लेकर चीन के एक टिप्स्टर ने बड़ा अपडेट दिया है। उम्मीद है कि शाओमी जल्द ही इन दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के डिजाइन का खुलासा कर सकती है। टिप्स्टर Panda is Very Bald के मुताबिक ब्रांड Mix Fold 4 फोन को व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, और ब्लैक केवलार कलर में ला सकती है। 

वहीं, Xiaomi Mix Flip व्हाइट, पर्पल, ब्लैक जैसे कलर में दस्तक दे सकता है। टिपस्टर का कहना है कि फोन में अधिकतम 16 जीबी रैम और 1TB तक स्टोरेज मिल सकती हैं। इसके अलावा टिप्स्टर ने बताया है कि कंपनी इन दोनों फोन को 19 जुलाई को लान्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने इसको लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की है। 

Mix Fold 4 और Mix Flip के संभावित स्पेसिफिकेशन 
Mix Fold 4 और Mix Flip में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में 67W फ्लैश चार्जिंग होगी। Mix Fold 4 में टू-वे सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर भी आ सकता है। फोन IPX8 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आ सकता है। Mix Fold 4 में कंपनी वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दे सकती है। 

वहीं दूसरी ओर, Mix Flip फोन में पावर के लिए 4,700mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है जो 67W की फास्ट चार्जिंग को करेगी। इसके अलावा फोन में फोटोग्रामी एक्सपीरियंस को दोगुना बनाने के लिए Leica इमेजिंग का सपोर्ट मिल सकता है। आप्टेक्स के लिए फोन में 50MP का रियर कैमरा और 60MP का टेलीफोटो कैमरा मिलने की उम्मीद है। 
 

ये भी पढे़ः- Honor WhizKid 2i Children’s Watch लॉन्च: लोकेशन ट्रैकिंग के साथ मिलेगा 4G कॉल सपोर्ट; जानें कीमत