Xiaomi Civi 5 Pro Launch Date: Xiaomi जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Civi 5 Pro को चीन में लॉन्च कर सकता है। हाल ही में इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत और प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं। यह फोन Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर से लैस होगा और इसका डिजाइन काफी आकर्षक होने वाला है।

Xiaomi Civi 5 Pro की संभावित कीमत
टिप्स्टर Smart Pikachu के अनुसार, Xiaomi Civi 5 Pro की कीमत लगभग 3,000 युआन (लगभग 34,000 रुपए) हो सकती है। इस स्मार्टफोन में प्रीमियम ग्लास बॉडी के साथ मेटल फ्रेम मिलेगा। फोन में ऊपर बाईं ओर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें पोर्ट्रेट टेलीफोटो शूटर शामिल होगा।

Xiaomi Civi 5 Pro के संभावित फीचर्स और डिजाइन
यह स्मार्टफोन Snapdragon 8s Elite SoC, 5,000mAh बैटरी और डुअल फ्रंट कैमरा के साथ आएगा। इसमें शानदार फोटोग्राफी के लिए Leica ऑप्टिमाइजेशन होगा। डिजाइन की बात करें तो Xiaomi Civi 5 Pro अपने पुराने मॉडल- Civi 4 Pro की तरह ही स्लिम और आकर्षक लुक के साथ आएगा। फोन को मल्टीपल कलर ऑप्शन्स में पेश किए जाने की उम्मीद है।

Xiaomi Civi 5 Pro कब होगा लॉन्च?
Xiaomi ने मार्च 2024 में Civi 4 Pro को लॉन्च किया था। ऐसे में उम्मीद है कि इसका अपग्रेडेड वर्जन Q1 2025 (जनवरी-मार्च) तक लॉन्च हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है।