Xiaomi 13 Pro Price Down : शाओमी ने इसी साल की शुरुआत यानी जनवरी महीने में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro लॉन्च किया था। वहीं, अब इसकी कीमत में 5 हजार रुपए की कटौती कर दी है। जिसके बाद इस मोबाइल की पसंद करने वाले लोग इसे खरीदने का मन बना सकते हैं।
अब कितनी हो गई कीमत
शाओमी 13 प्रो में Snapdragon 8Gen 2 चिपसेट दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट है। फोन में Lecia पॉवर्ड कैमरा और 120W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं कीमत में कटौती होने के बाद इसकी कीमत 74,999 रुपए हो गई है। फोन की नई कीमत कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हो गई है। इसे 79,999 रुपए की प्राइस में लॉन्च किया गया था। यह मोबाइल 12GB Ram 256GB स्टोरेज के साथ आता है। यह सिरैमिक ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।
कैसे हैं स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में 6.73 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1440x3200 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट दिया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। वहीं 1900 nits की पीक ब्राइटनेस है। फोन में इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरिएंस मिलता है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस सपोर्ट के साथ आता है।
Wide Angle लेंस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस
Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50MP का है। इसके अलावा 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 50MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं 32MP के साथ सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है। फोन में Inhance ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जो डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आते हैं।