अगर आप ऐसा पावर बैंक खरीदना चाहते हैं, जो ईजी टू यूज हो, उसे कैरी करने में परेशानी नहीं आए तो आप शाओमी का Xiaomi Ultra-Thin Power Bank 5000mAh खऱीद सकते हैं। यह पावर बैंक मोबाइल जितना पतला है। हाल ही में कंपनी ने इसे लॉन्च किया है। हालांकि स्लीम होने के साथ ही एक ड्रॉबैक भी है। इस चार्जिंग के मामले में उतना अच्छा परफॉर्मेंस नहीं देता है।
बैटरी कैपेसिटी कम
इस पावर बैंक की बैटरी कैपेसिटी 5000 mAh है। कम कैपेसिटी होने से यह मोबाइल को पूरी तरह चार्ज नहीं कर पाता है।
पतला और लाइटवेट
यह प्रोडक्ट मात्र 10 मिमी पतला है। इसका वेट 93 ग्राम है। इसे जेब में आसानी से रखा जा सकता है। इसकी बॉडी पर एक विशेष प्रकार की कोटिंग चढ़ाई गई है।
अधिकतम 20 W आउटपुट को सपोर्ट करता है
कम बैटरी कैपेसिटी होने की वजह से यह ज्यादातर मॉर्डन फोन्स को पूरी तरह चार्ज नहीं कर पाता है। इसमें एक USB Type C Port है। यह USB टाइप C से टाइप C केबल के साथ आता है। यह अधिकतम 20 W आउटपुट और 18 W इनपुट को सपोर्ट करता है।
पावरबैंक में 9 लेयर प्रोटेक्शन
यह 9 लेयर प्रोटेक्शन के साथ आता है। जिसमें टेंप्रेचर शॉर्ट-सर्किट, रीसेट, इनपुट ओवरवॉल्टेज, इनपुट ओवर करंट, आउटपुट ओवर करंट, आउटपुट ओवर वोल्टेज, बैटरी चार्ज ओवर चार्ज और ओवर डिस्चार्ज और ओवरकरंट शार्ट सर्किट शामिल है।