Xiaomi Power Bank Launch: Xiaomi ने भारत में अपने दो नए पॉकेट पावर बैंक को लॉन्च किए हैं। ये दोनों पावर बैंक प्रो 10000mAh और पावर बैंक 4i 20000mAh है। दोनों पावर बैंक 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं, जो आपके डिवाइसेज को तेजी से चार्ज करने में सक्षम हैं। आइए जानते हैं इन पावर बैंकों के फीचर्स और कीमत के बारे में...
Power Bank Pro 10000mAh के फीचर्स
इस पॉकेट पावर बैंक प्रो में 10000mAh की लिथियम-आयन बैटरी है, जो 37Wh की सेल क्षमता के साथ आती है। चार्जिंग स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह 18W चार्जर के साथ लगभग 3.8 घंटों में फुल चार्ज हो सकता है। इसमें USB-C इनपुट पोर्ट और दो USB-A आउटपुट पोर्ट दिए मिलते हैं, जो 33W तक की पावर आउटपुट प्रदान करते हैं। यह महज 199 ग्राम वजनी है, जिससे इसे कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है। इसका डिजाइन मिनिमलिस्टिक है, जो इसे बेहद आकर्षक और पोर्टेबल बनाता है।
Power Bank 4i 20000mAh के फीचर्स
इसमें 20000mAh की बड़ी लिथियम-आयन बैटरी है, जिसे 18W चार्जर के साथ लगभग 6.9 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। यह पावर बैंक दो-तरफा फास्ट चार्ज और पावर डिलीवरी क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें लो पावर डिस्चार्ज मोड और 12-लेयर सेफ्टी प्रोटेक्शन जैसी फीचर्स भी हैं। इसका वजन 440 ग्राम है। पावर बैंक में PC+ABS मटेरियल का उपयोग किया गया है, जिससे यह बेहद मजबूत और टिकाऊ है।
यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Realme GT 7 Pro के डिजाइन का खुलासा, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Power Bank Pro 10000mAh, Power Bank 4i 20000mAh: कीमत और उपलब्धता
पावर बैंक प्रो 10000mAh की कीमत ₹1,799 रखी गई है और यह सिर्फ ब्लैक कलर में आता है। वहीं, पावर बैंक 4i 20000mAh की कीमत ₹2,199 है, जो तीन कलर्स ऑप्शन: जेट ब्लैक, नाइट्रो ग्रीन, और टर्बो ब्लू में उपलब्ध है। दोनों पावर बैंक 30 अगस्त, 2024 से mi.com, Amazon.in, Flipkart.com, और Xiaomi रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं।