Xiaomi Mijia Mini Washing Machine Launched: Xiaomi ने अपने होम अप्लायंस ब्रांड Mijia के तहत एक नवीनतम मिनी वॉशिंग मशीन लॉन्च की है, जो 1 किलोग्राम की क्षमता के साथ आती है। इस डिवाइस को चीनी मार्केट में पेश किया गया है, जो स्मार्ट टेक्नोलॉजी और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है।
यह DD डायरेक्ट ड्राइव मोटर से लैस है, जो अलग-अलग प्रकार के कपड़ों के लिए विशिष्ट वॉशिंग प्रोग्राम प्रदान करता है और इसे Mi Home ऐप के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है। इतना ही नहीं XiaoAi के माध्यम से वॉयस कमांड की सुविधा भी मिलती है। चलिए अब इस लेटेस्ट मिनी वॉशिंग मशीन की कीमत और फीचर्स जान लेते हैं।
Xiaomi Mijia Mini Washing Machine की कीमत
शाओमी की नई Mijia Mini Washing Machine को चीनी मार्केट में पेश किया गया है। यह चीन में JD.com पर 2699 युआन (करीब 31,448 रुपए) की सूची मूल्य पर उपलब्ध है, जिसमें 1999 युआन (लगभग 23,293 रुपए) का प्रीसेल ऑफ़र है। चलिए अब फीचर्स भी जान लेते हैं।
Xiaomi Mijia Mini Washing Machine के स्पेसिफिकेशन
मॉडल नंबर XHQG10MJ402 वाली वॉशिंग मशीन को एक कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है , जो मॉडर्न व्हाइट कलर में आती है। वॉशिंग मशीन 1 किलो की रेटेड वॉशिंग क्षमता और 0.5 किलो की सुखाने की क्षमता से लैस है, जो इसे छोटे कपड़ों और लगातार लोड के लिए आदर्श बनाती है। यह 800 चक्कर प्रति मिनट की स्पिन स्पीड के साथ भी आता है, जो नमी को कुशलतापूर्वक हटाने को सुनिश्चित करता है।
ये भी पढ़े-ः POCO 17 दिसबंर को मचाएगा धूम: भारत में ला रहा दो सस्ते 5G फोन, मिलेगा शानदार कैमरा और दमदार प्रोसेसर; देखें फीचर्स
यह मशीन बहुत हल्की है। इसका कुल वजन 25 किलोग्राम है, जिससे इसे घर के किसी भी कोने में आसानी से रखा जा सकता है। यह 750W की कुल बिजली खपत प्रदान करती है। बात करें मशीन के डायमेंशन की, तो इसकी चौड़ाई 328 मिमी, गहराई 452 मिमी और ऊंचाई 461 मिमी है, जबकि इसकी पैकेजिंग का आयाम 420 मिमी x 600 मिमी x 578 मिमी है। यह 0.03MPa से 0.8MPa के पानी के प्रेशर लिमिट के बीच बेहतर तरीके से काम करती है।
धुलाई के साथ कपड़ों के बैक्टीरिया को भी करेगी खत्म
खास बात है कि यह वॉशिंग मशीन हेल्थ पर फोकस रखते हुए डेवलप की गई है, जो यूजर्स की सभी जरूरतों को पूरा कर सकती है। यह 95 डिग्री सेल्सियस पर एक हाई टेम्प्रेचर स्टीम स्टरलाइजेशन साइकल (high-temperature steam sterilization cycle) से लैस है, जो धुलाई के समय कपड़ों में मौजूद HPV और विभिन्न बैक्टीरिया सहित आम बैक्टीरिया को खत्म करता है। यह कपड़ों को मेडिकल-ग्रेड मानक के अनुसार साफ करती हैं।
ये भी पढ़ेः- Xiaomi ला रहा धाकड़ फोन: 200MP टेलीफ़ोटो कैमरा के साथ मिलेगी कर्व्ड OLED डिस्प्ले; जानें डिटेल
इसके अलावा मशीन में मिलने वाला इंटेलीजेंट डिटर्जेंट डिस्पेंसिंग सिस्टम इसकी एक और स्पेशल हाइलाइट है, जो ऑटोमेटिक रूप से लोड वजन (कपड़ों) को महसूस करता है और डिटर्जेंट की मात्रा को एडजस्ट करता है, जिससे बेहतर ढंग से कपड़ें साफ होते है।
आटोमेटिक वॉशिंग मोड
वॉशिंग मशीन 45 मिनट का क्विक वॉश और ड्राई साइकिल के साथ 15 मिनट की इंस्टेंट क्विक वॉश की सुविधा भी मिलकती है। इसके अतिरिक्त यदि आप कपड़े धोने के बाद उन्हें 30 मिनट के भीतर नहीं निकाते हैं तो इसमें आटोमेटिक एयरिंग फ़ंक्शन भी है।
यह DD डायरेक्ट ड्राइव मोटर से लैस है, अलग-अलग प्रकार के कपड़ों के लिए विशिष्ट वॉशिंग प्रोग्राम प्रदान करता है और Mi Home ऐप के माध्यम से रिमोट कंट्रोल और XiaoAi के माध्यम से वॉयस कमांड का समर्थन करता है। इसके अतिरिक्त, मशीन कार्यक्षमता में निरंतर सुधार के लिए OTA ऑनलाइन अपग्रेड का समर्थन करती है। मशीन की बैरल लाइट वस्तुओं को अनदेखा होने से रोकती है और चाइल्ड सेफ्टी लॉक घर की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।