Logo

Xiaomi Central Air Conditioner Pro: टेक दिग्गज Xiaomi ने इस तपती गर्मी से राहते के लिए एक नया कूलिंग प्रोडक्ट लॉन्च किया है। इसका नाम Mijia Central Air Conditioner Pro है। Xiaomi ने अपने नए एयर कंडीशनर में कई शानदार और स्मार्ट फीचर्स दिए हैं , जो इसे खास बनाते हैं। यह एयर कंडीशनर डुअल सिलेंडर कम्प्रेशर और डुअल-रो कंडेंसर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह एसी केवल 30 सेकंड में कूलिंग करना शुरू कर देता है, जिससे यूजर्स को इंस्टेंट और बेहतर कूलिंग मिलती है।  

साथ ही इस एयर कंडीशनर में 7 तरह के फैन स्पीड हैं, जिसे यूजर अपनी सुविधा के अनुसार सेट कर सकते हैं। यह एसी सिर्फ कूलिंग ही नहीं, बल्कि अपने प्रीमियम लुक से भी ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। यह एसी स्लीक डिजाइन के साथ केवल 198mm प्रोफाइल में आता है। यदि आप भी ऐसे ही एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतरीन डिजाइन वाले एयर कंडीशनर को लेने का प्लान कर रहे हैं, तो शाओमी के इस लेटेस्ट AC के बारें में विस्तार से जानते हैं।    

ये भी पढ़े-ः Xiaomi लाया 65 इंच तक के तीन Smart TV: डॉल्बी एटमॉस के साथ मिलेगा Google वॉयस कमांड सपोर्ट, जानें कीमत

Mijia Central Air Conditioner Pro की कीमत 
शाओमी ने अपनी नई Mijia Central Air Conditioner Pro को फिलहाल घरेलू बाजार चीन में लॉन्च किया है। जहां यह अभी प्री-ऑर्डर किया (via) जा सकता है। इसकी कीमत 7,999 युआन (लगभग 95,000 रुपये) है। ग्राहक इस एसी को Xiaomi Youpin से बुक कर सकते हैं।  

Mijia Central Air Conditioner Pro की खासियत 
शाओमी के नए Air Conditioner में प्रीमियम स्लीक डिजाइन है। कंपनी का कहना है कि यह एयर कंडीशनर 40-50 स्क्वायर मीटर यानी एक मीडियम साइज के कमरें  के लिए आदर्श है। खास बात है कि इस एयर कंडीशनर में एनर्जी एफिशिएंट तकनीक का यूज किया गया है, जिससे यह एक साल के अंदर पूरे 2,389 kWh बिजली की बचत कर सकता है। 

शाओमी के इस लेटेस्ट एसी में डुअल सिलेंडर कम्प्रेशर और डुअल-रो कंडेंसर लगा है। इसमें एल्युमिनियम के फिंस दिए गए हैं जो बेहतर हीट डिसिपेशन में मदद करते हैं। इसके अलावा इसमें थ्री-रो इवेपोरेटर सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह तेजी से और ज्यादा प्रभावी कूलिंग कर सकता है। हीट एक्सचेंजिंग के लिए 7mm कॉपर ट्यूब का इस्तेमाल किया गया है, जो कूलिंग एफिशिएंसी को और बढ़ाता है।

ये भी पढ़े-ः AC Tips: 1 टन एसी रातभर चलाने से कितना बढ़ेगा बिजली बिल? बस 2 मिनट में करें खुद कैलकुलेट

सिर्फ 30 सेकंड में रूम कर देगा कूल-कूल
यह AC पूरी तरह से Xiaomi के स्मार्ट होम ईकोसिस्टम से कनेक्ट हो सकता है और इसमें इन-हाउस डेवलप किया गया Lingyun Smart Control Engine लगा है। यह इंजन यूज़र के डेली रूटीन को समझकर उसी के हिसाब से सेटिंग्स को रियल-टाइम में एडजस्ट करता रहता है। कंपनी का दावा है कि यह एसी केवल 30 सेकंड में कूलिंग शुरू कर देता है। इसके अलावा, इसमें रडार सेंसर लगे हैं जो 7 मीटर तक की दूरी में यूज़र की मौजूदगी का पता लगा सकते हैं और उसी हिसाब से एयर फ्लो डायरेक्ट करते हैं। इसमें कुल 7 तरह की फैन स्पीड मिलती हैं और एयर फ्लो के लिए भी तीन अलग-अलग स्टाइल दिए गए हैं।

यह एयर कंडीशनर Xiaomi के HyperOS Connect के साथ काम करता है और इसे Mi Home ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही इसमें वॉयस कमांड सपोर्ट भी मौजूद है, जिससे यूज़र बिना रिमोट के भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं। कुल मिलाकर, यह AC स्मार्ट टेक्नोलॉजी, तेज़ कूलिंग और यूज़र-कस्टमाइज्ड फीचर्स के साथ एक दमदार पैकेज बनकर आता है।