Logo
Xiaomi Mix Flip: शाओमी अपने न्यूली लॉन्च फोन Xiaomi Mix Flip को ग्लोबली मार्केट में पेश करने के लिए तैयार है। ये फोन 32MP फ्रंट कैमरा जैसे कई धांसू फीचर्स के साथ आता है।

Xiaomi Mix Flip: शाओमी ने अभी हाल ही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi Mix Flip को चीनी मार्केट में लॉन्च किया था। अब खबर आने लगी हैं कि ब्रांड जल्द ही इस फोल्डेबल फोन को ग्लोबली मार्केट में पेश कर सकता है। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है। इसमें 4.01 इंच की AMOLED बाहरी स्क्रीन दी गई है। चलिए इस फोन के ग्लोबली वेरिएंट की एक्सपेक्टेड डेट और स्पेसिफिकेशन के बारें में जानते हैं।   

Xiaomi Mix Flip की कीमत संभावित लॉन्च डेट
शाओमी के बुल्गारिया देश के मैनेजर ने पुष्टि की है कि ब्रांड Xiaomi Mix Flip फोन को यूरोपीय मार्केट में 15 अगस्त के बाद लॉन्च करेगा। इससे पता चलता है कि यह डिवाइस अगस्त माह के दूसरे हफ्ते में लॉन्च हो ग्लोबली मार्केट में दस्तक दें सकता है। शाओमी इस फोन को यूरोप में BGN 2,600 (लगभग 1,20,800 रुपये) की कीमत पेश करेगा। बता दें, कंपनी ने Xiaomi Mix Flip फोन के बेस  वेरिएंट को चीन में CNY 5,999 (लगभग 69,300 रुपये) में उतारा है। 

Xiaomi Mix Flip के फीचर्स 
Xiaomi Mix Flip के ग्लोबली वेरिएंट का पता लगाने के लिए हम इस फोन के चीनी मॉडल के स्पेसिफिकेशन को देख सकते हैं। Xiaomi Mix Flip के चीनी मॉडल में 6.86-इंच की रिफ्रेश रेट वाली 6.86-इंच 1.5K (1,224 x 2,912 पिक्सल) फ्लेक्सिबल AMOLED अंदर की स्क्रीन है, साथ ही कवर डिस्प्ले के रूप में  4.01-इंच 1.5K (1,392 x 1,280 पिक्सल) फ्लेक्सिबल AMOLED पैनल है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर वर्क करता है। 

कैमरा की बात करें तो यह फोन डुअल आउटर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV60A40 सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इन सभी कैमरों को Leica द्वारा ट्यून किया गया है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिवी के लिए  5G, वाई-फाई 6E, GPS, 4G LTE, और ब्लूटूथ 5.4, NFC पोर्ट मिलते हैं। 

ये भी पढ़ेः- ViewSonic VX2730-4K-HDU मॉनिटर लॉन्च: 27-इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ मिलेगा 100% sRGB कलर गैमट; देखें कीमत 


 

5379487