Logo
Xiaomi Smart Band 9 launched: Xiaomi ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Smart Band 9 को लॉन्च कर दिया है। ये वॉच 150 से ज्यादा वर्कआउट मोड और 21 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ आती है।

Xiaomi Smart Band 9 launched: Xiaomi ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच Smart Band 9 को लॉन्च कर दिया है। ये वॉच 150 से ज्यादा वर्कआउट मोड और 21 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ आती है। यहां हम इस लेटेस्ट वॉच की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में डिटेल से बता रहे हैं। 

Xiaomi Smart Band 9 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स:
Xiaomi Band 9 में 1.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो ब्राइटनेस (1200 निट्स) को काफ़ी बढ़ाता है और इसमें पर्सनलाइज़ेशन के लिए 200 से ज़्यादा वॉच फ़ेस हैं। पिछले साल के मॉडल की तुलना में, हेल्थ मॉनिटरिंग में हार्ट रेट एक्यूरेसी में 16% सुधार हुआ है, साथ ही ब्लड ऑक्सीजन और स्ट्रेस ट्रैकिंग भी है।

इस वॉच में 150 से ज़्यादा वर्कआउट मोड उपलब्ध हैं, जिसमें गाइडेड रनिंग कोर्स भी शामिल हैं। बैंड 9 ब्लूटूथ 5.4 के ज़रिए कनेक्ट होता है और इसमें म्यूज़िक कंट्रोल, मैसेज रिप्लाई और मौसम जैसी बुनियादी स्मार्ट सुविधाएँ दी गई हैं। चुनिंदा मॉडल पर NFC संपर्क रहित भुगतान सक्षम बनाता है। इसमें 50 मीटर तक पानी प्रतिरोध है और तैराकी की अनुमति देता है, जबकि 233mAh की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 21 दिनों तक उपयोग का वादा करती है।

कीमत और उपलब्धता
Xiaomi ने Smart Band 9 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके NFC के बिना स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत CNY 249 (लगभग 2,867 रुपए) है। वहीं NFC वाला मॉडल CNY 299 (लगभग 3,443 रुपए) और सिरेमिक स्पेशल एडिशन CNY 349 (लगभग 4,019 रुपए) रुपए में पेश किया गया है। यह बैंड केवल ब्लैक, अर्जेन्ट, पिंक गोल्ड और ब्लू कलर में उपलब्ध है। Xiaomi Smart Band 9 चीन में पहले से ही बिक्री पर है। वैश्विक लॉन्च के बारे में विवरण फिलहाल अज्ञात हैं।

5379487