Logo
Xiaomi Sound Outdoor Speaker: शाओमी भारत में 9 दिसंबर को Xiaomi Sound Outdoor स्पीकर को लॉन्च करेगा। स्पीकर में वॉटर प्रूफ बॉडी के साथ 12 घंटे का प्लेटाइम मिलता है।

Xiaomi Sound Outdoor Speaker Launch Date Confirmed: Xiaomi ने ग्लोबली मार्केट में अप्रैल 2024 को दो नए वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किए थे। इनका नाम Xiaomi Sound Pocket और Xiaomi Sound Outdoor है। अब ब्रांड पावरफुल Xiaomi Sound Outdoor स्पीकर को जल्द ही भारत में भी लॉन्च कर सकता हैं। कहा जा रहा है कि 9 दिसंबर को होने जा रहे शाओमी के लॉन्च इवेंट में इस स्पीकर को पेश किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह साउंडबार 12 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता है। 

Xiaomi Sound Outdoor स्पीकर की खासियत
शाओमी अपने इस वॉटरप्रूफ स्पीकर को भारत में 3 खास रंग ऑप्शन के साथ पेश करेगा। इनमें रेड, ब्लैक और ब्लू वेरिएंट शामिल है। हालाँकि यह Sound Pocket मॉडल जितना कॉम्पैक्ट नहीं है, लेकिन इसे पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP67 रेटिंग के साथ बनाया गया है। इसलिए आप इसे बाहर इस्तेमाल कर सकते हैं और बारिश-धूल के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। बता दें, शाओमी 9 दिसंबर 2024 को भारतीय बाजार में Redmi Note 14 सीरीज़ के साथ Sound Outdoor स्पीकर लॉन्च करेगा।

ये भी पढ़ेः- Realme 14x भारत में इस दिन होगा लॉन्च: 8GB RAM, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेगी IP69 रेटिंग; देखें लॉन्च डेट और फीचर्स

पोर्टेबल स्पीकर अपने सबवूफर, ट्वीटर और दो पैसिव रेडिएटर से 30W साउंड आउटपुट दे सकता है। ब्रांड यूजर्स को अपनी अपडेट साउंड क्वालिटी से भरपूर साउंड देने का वादा करता है। इसमें 2,600mAh की बैटरी मिलती है, जो 50 प्रतिशत तक की वॉल्यूम सेटिंग पर 12 घंटे तक का बैटरी प्लेटाइम प्रदान कर सकता है। यह मॉडल ब्लूटूथ 5.4 को सपोर्ट करता है, जो स्टीरियो साउंड के लिए दूसरे स्पीकर से कनेक्ट हो सकता है या बड़े साउंड सिस्टम के लिए 100 दूसरे स्पीकर से भी जुड़ सकता है। इसे मज़बूत बॉडी और आसानी से ले जाने वाले डिज़ाइन के साथ बनाया गया है। इसमें बेहतर पोर्टेबिलिटी के लिए रबर का स्ट्रैप है।

इतना ही नहीं, यह स्पीकर इंटीग्रेटेड माइक्रोफोन सपोर्ट के साथ आता है, जिससे आपको कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। Xiaomi Sound Outdoor स्पीकर अगले हफ़्ते Redmi Note 14 सीरीज़ के साथ लॉन्च होगा। हालांकि, अभी तक इस स्पीकर की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है। इसलिए अधिक जानकारी के लिए स्पीकर की ऑफिशियल लॉन्चिंग तक का इंतजार करना होगा। 
 

5379487