Xiaomi Launch Event: भारत में 9 दिसंबर को लॉन्च होगी Redmi Note 14 सीरीज़, बड्स और स्पीकर; जानें डिटेल

Xiaomi to launch Redmi Note 14 series, Buds 6 and speaker in india on December 9
X
Xiaomi 9 दिसंबर को भारत में Redmi Note 14 series, Buds 6 और speaker को लॉन्च करेगा।
Xiaomi Launch Event: शाओमी भारत में 9 दिसंबर को एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा। इवेंट में कंपनी Redmi Note 14 सीरीज के साथ Buds 6 और Sound Outdoor स्पीकर को लॉन्च करेगा।

Xiaomi Launch Event: शाओमी भारत में 9 दिसंबर को अपना एक लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी अपनी मच अवेटड Redmi Note 14 सीरीज के साथ-साथ Redmi Buds 6 और Xiaomi Sound Outdoor स्पीकर को लॉन्च करेगा। जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख नज़दीक आ रही है, कंपनी ने लॉन्च होने वाले डिवाइस को टीड करना शुरू कर दिया हैं। यहां हम इन सभी डिवाइस के बारें में विस्तार से बता रहे है। आइए जानें..

Redmi Note 14 सीरीज़
Redmi Note 14 सीरीज़ में तीन मॉडल शामिल हैं। इनमें स्टैंडर्ड, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ डिवाइस है। कंपनी अपने सोशल मीडिया और Amazon माइक्रोसाइट पर हाई-एंड मॉडल को टीज़ कर रही है। इस सीरीज़ में नए फ़ीचर और स्पेक्स आने की उम्मीद है, लेकिन इसका मुख्य आकर्षण प्रो+ मॉडल है।

ये भी पढ़ेः- Red Magic Go Power Bank लॉन्च: LED इंडीकेटर, स्मार्ट मैनेजमेंट सिस्टम से एक साथ 2 डिवाइस को करेगा चार्ज; जानें कीमत

Redmi Note 14 Pro+ में 20 से ज़्यादा एडवांस्ड AI फ़ीचर हैं, जैसे AI फ़ोटो एक्सपेंड, इरेज़र जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। फ़ोन में Xiaomi की Alive डिज़ाइन लैंग्वेज से इंस्पायर डिजाइन है। यह पर्पल, ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा, जिसमें पर्पल वेरिएंट में प्रीमियम वेगन लेदर फ़िनिश है। डिवाइस में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्टेड है और डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग प्राप्त है। इसमें 50-मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो कैमरा भी है। फिलहाल कंपनी ने इन डिटेल्स के अलावा और कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Redmi Buds 6
Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर Redmi Note 14 सीरीज़ के साथ 9 दिसंबर को भारत में Redmi Buds 6 के लॉन्च की पुष्टि की है। ईयरबड्स अपने सेगमेंट में डुअल ड्राइवर्स की सुविधा देने वाले पहले ईयरबड्स होंगे। वे 49dB एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) की पेशकश करेंगे, जो पिछले वर्शन में 46dB से अपग्रेड है, साथ ही एक LED फ़्लो डिस्प्ले और धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग है।

ये भी पढ़ेः- 24GB रैम और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ REDMAGIC 10 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत

बड्स केस के साथ कुल 42 घंटे तक प्लेबैक का वादा करते हैं और AI ENC की सुविधा देते हैं। अन्य विशेषताओं में डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.4 और फ़ास्ट चार्जिंग शामिल हैं। इसकी कीमत 3000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।

Xioami Sound Outdoor स्पीकर
Xioami Sound Outdoor स्पीकर को पोर्टेबल और स्टाइलिश पैकेज में "बिग स्पीकर एनर्जी" देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इनमें तेज़ और स्टेबल पेयरिंग के लिए ब्लूटूथ V5.4 से लैस, स्पीकर 50 प्रतिशत वॉल्यूम पर उपयोग किए जाने पर 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ़ प्रदान करता है। इसमें एक इन्टीग्रेटेड माइक्रोफ़ोन भी शामिल है और यह IP67 सर्टिफाइड है, जो इसे पानी और धूल दोनों से बचाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story