UPI-ID Closed: अगर आप UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक जरुरी खबर है। दरअसल, नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया यानी (NPCI) ने सभी यूपीआई ऐप्स जैसे कि Google pay, Paytm, Phonepe और BharatPe को इनएक्टिव UPI अकाउंट्स को बंद करने के आदेश दिए हैं।
इसमें ऐसे लोगों के UPI अकाउंट बंद हो जाएंगे, जिन्होंने पिछले एक साल से अपनी UPI आईडी का बिलकुल भी यूज नहीं किया है। कंपनियां 31 दिसंबर के बाद से ऐसे अकाउंट्स को बंद करना शुरू कर देंगी।
जानिए क्यों लिया गया यह फैसला
TRAI के आदेश के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियां डीएक्टिवेटेड सिमकार्ड को 90 दिन बाद दूसरे यूजर को जारी कर सकती हैं। यानी अगर कोई व्यक्ति एक नंबर का 90 दिनों तक उपयोग नहीं करता है तो यह नंबर दूसरे व्यक्ति को मिल जाएगा। दिक्कत तब हो जाएगी, जब वही नंबर बैंक के साथ भी जुड़ा हो और यूजर ने अपना नया नंबर बैंक अकाउंट के साथ अपडेट नहीं किया हो।
इससे होगा ये कि जिस भी व्यक्ति को वो नंबर मिलेगा वो उसकी मदद से UPI ऐप्स को एक्टिवेट कर लेगा क्योकि वही नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है। ऐसे में इसका मिसयूज हो सकता है।
लोगों को इस परेशानी से बचाने के लिए NPCI ने UPI ऐप्स को पिछले एक साल से इनएक्टिव पड़े सभी अकाउंट्स को बंद करने के निर्देश दिए हैं।
NPCI ने कही है ये बात
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया का सर्कुलर टीपीएपी और पीएसपी बैंकों को उन ग्राहकों की यूपीआई आईडी, संबंधित यूपीआई नंबर और फोन नंबर की पहचान करने का निर्देश देता है, जिन्होंने यूपीआई ऐप के माध्यम से एक साल से कोई वित्तीय या गैर-वित्तीय लेनदेन नहीं किया है।
NPCI ने ऐसे ग्राहकों की UPI ID और UPI नंबर को इनवर्ड क्रेडिट लेनदेन से रोकने और यूपीआई मैपर से अपंजीकृत करने के लिए कहा है। इनवर्ड क्रेडिट लेनदेन को दोबारा शुरू करने के लिए ग्राहकों को अपने UPI ऐप से फिर से रजिस्टर कर UPI आईडी को लिंक करना होगा।