YouTube ads free video: यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म पर 'Pause Ads' फीचर की शुरुआत की घोषणा की है। The Verge की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी YouTube के कम्युनिकेशन मैनेजर ओलुवा फलोडुन ने दी है। यूट्यूब का यह नया फीचर दर्शकों को बिना किसी रुकावट (Ads Free) के वीडियो देखने का मौका देगा।
अब Ads फ्री वीडियो देखने का अनुभव
YouTube का 'Pause Ads' फीचर सबसे पहले 2023 में सीमित संख्या में विज्ञापनदाताओं के लिए पेश किया गया था। धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ा और अब इसे ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जा रहा है। 'Pause Ads' फीचर को ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह व्यूअर को Ads फ्री वीडियो देखने का अनुभव प्रदान कर सके।
जब आप चाहेंगे उसी समय चलेगा Ad
इस फीचर के जरिए जब भी दर्शक YouTube वीडियो देखने के दौरान एक छोटा ब्रेक लेते हैं, तो ब्रांड्स उस समय को उपयोग करके विज्ञापन दिखा सकते हैं। इसका मतलब है कि आप जब वीडियो को Pause करेंगे, उस दौरान स्क्रीन पर Ads दिखाई देंगे। इससे आपको वीडियो देखने का शानदार अनुभव भी मिलेगा और YouTube को अपने प्लेटफॉर्म को मॉनेटाइज करने का नया तरीका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Airtel का नया 26 रुपए वाला प्लान, एक दिन के लिए मिलेगा इतने GB डेटा
भारत में यह फीचर YouTube Premium यूजर्स के लिए उपलब्ध
फिलहाल, यह नया फीचर सिर्फ YouTube Premium यूजर्स के लिए उपलब्ध है। भारत में YouTube Premium के लिए कुछ विशेष प्लान्स हैं:
- पर्सनल प्लान: ₹149 प्रति माह
- फैमिली प्लान: ₹299 प्रति माह
- स्टूडेंट प्लान: ₹89 प्रति माह
अगर आप नए यूजर हैं, तो आपको YouTube Premium के मुफ्त प्लान भी मिल सकते हैं, जो या तो 1 महीने के लिए या 3 महीने के लिए हो सकते हैं। इसके अलावा, प्रीपेड विकल्प भी उपलब्ध हैं, जो इस प्रकार हैं:
- सालाना एनुअल प्लान: ₹1,490
- तिमाही प्लान: ₹459
- मंथली प्रीपेड प्लान: ₹159