Zebronics Zeb-Thunder Max: 120 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ दमदार हेडफोन लॉन्च, कीमत महज इतनी

Zebronics ने अपने नए वायरलेस हेडफोन- Zeb-Thunder Max पेश किया है। ये हेडफोन्स न शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत भी बेहद कम रखी है।;

Update: 2024-12-09 11:32 GMT
Zebronics Zeb-Thunder Max
Zebronics Zeb-Thunder Max हेडफोन लॉन्च।
  • whatsapp icon

Zebronics Zeb-Thunder Max: Zebronics ने भारत में अपने नए वायरलेस हेडफोन- Zeb-Thunder Max पेश किया है। ये हेडफोन्स न शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। 40mm ड्राइवर्स के साथ यह आपको डीप बास और इमर्सिव साउंड देता है। साथ ही हल्के और फोल्डेबल डिजाइन की वजह से इसे कहीं भी ले जाना बेहद आसान है। आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

Zebronics Zeb-Thunder Max: फीचर्स
Thunder Max में लो-लेटेंसी गेमिंग मोड और एनवायरनमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (ENC) जैसी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जो गेमिंग और कॉल्स के दौरान आवाज को साफ और स्पष्ट बनाते हैं। इसके अलावा, यह हेडफोन्स तीन EQ मोड्स के साथ आता है, जिसमें बैलेंस मोड, साउंड मॉन्स्टर मोड, और वोकल एन्हांस मोड शामिल हैं। ये EQ मोड्स म्यूजिक, पॉडकास्ट और कॉल्स के अनुभव को बेहतर बनाते हैं।

एक बार चार्ज होने पर 120 घंटे की बैटरी लाइफ
कंपनी दावा करती है कि ये हेडफोन्स एक बार फुल चार्ज होने के बाद 120 घंटे की बैटरी लाइफ (60% वॉल्यूम पर) प्रदान करता है। साथ ही सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में आपको 10 घंटे का प्लेटाइम मिल सकता है। इसके अलावा, ब्लूटूथ v5.4 के साथ डुअल पेयरिंग सपोर्ट आपको दो डिवाइस को एक साथ कनेक्ट करने की सुविधा देता है।

यह भी पढ़ें: Redmi Buds 6 भारत में लॉन्च, कीमत इतनी

Zebronics Zeb-Thunder Max: कीमत और उपलब्धता
Zeb-Thunder Max की शुरुआती कीमत सिर्फ ₹1,299 है। यह ब्लैक, ग्रे और पर्पल कलर्स में उपलब्ध है। आप इसे Amazon.in और Flipkart.com से खरीद सकते हैं।

Similar News