लॉन्च हुआ 3D डिस्प्ले वाला फोन, कीमत भी सिर्फ 17000 रुपए

28 Jun 2024

टेक कंपनी ZTE ने एक गजब ही 3D डिस्प्ले वाला ZTE Yuanhang 3D स्मार्टफोन को लॉन्च किया है

ये भी दावा किया जा रहा है की बिना 3D चश्मा लगाए यूजर्स को सब 3D में दिखेगा

कंपनी ये भी दावा कर रही है की इस फोन की डिस्प्ले AI-आधारित 2D से 3D कन्वर्जन तुरंत ही कर लेगा

इस फोन में कंपनी ने Unisoc T760 प्रोसेसर के साथ पेश किया है वही इसके बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा भी मिलने वाला है

इस फोन में ज्यादा बैकअप के लिए 4500mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है

इस फोन 6.58 इंच का फुल HD LCD 3D डिस्प्ले मिलने वाला है और इसमें 60 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू आपको मिलेगा

इस फोन में फोटोग्राफी के लिए आपको 50MP मेन और 5MP सेकेंडरी कैमरा मिलेगा

इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 1,499 युआन (करीब 17,000 रुपये) है